शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में से एक भी भारत का संस्था नहीं है,क्यों?

शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में से एक भी भारत का संस्था नहीं है,क्यों?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

एक ओर भारत के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र जहां दुनिया की टॉप कंपनी में हायर पोस्ट पर काम कर रहे हैं. वहीं, भारत में अच्छे कहे जाने वाले कॉलेज दुनिया की टॉप रैंकिंग से बाहर होते नजर आ रहे हैं. हाल ही में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट (World University Rankings 2026) जारी की गई है. इस साल भी टॉप 200 में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है.

टाइम्स हायर एजुकेशन की तरफ से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी की गई है. यह रैंकिंग वर्ल्ड वाइड स्टूडेंट्स, एकेडमिक्स, गवर्नमेंट और इंडस्ट्री एक्सपर्ट के आधार पर तैयार की जाती है. 2191 यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट्स और 115 देशों में इसका सर्वे होता है. आइए इस रैंकिंग में भारत के कॉलेजों का हाल करीब से जानते हैं.

World University Rankings 2026 में ऑक्सफोर्ड का कमाल

ऑक्सफोर्ड लगातार दसवें साल नंबर एक स्थान पर बना हुआ है. वहीं, प्रिंसटन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और इस साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला एकमात्र अमेरिकी यूनिवर्सिटी है. इस रैंकिंग में टॉप 40 में चीन की 5 यूनिवर्सिटी हैं, जो पिछले साल के तीन से ज्यादा हैं.

दूसरी ओर अपने एजुकेशन सिस्टम में सुधार करते हुए हांगकांग टॉप 200 में रिकॉर्ड छह स्थानों पर आ गया है. जबकि भारत दूसरा ऐसा देश है जिसके सबकी ज्याद में यूनिवर्सिटीज इस लिस्ट में शामिल है. भारत केवल अमेरिका से ही पीछे हैं.

World University Top Institute Name: टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट

2026 रैंक 2025 रैंक संस्थान का नाम देश / क्षेत्र
1 1 यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड यूनाइटेड किंगडम
2 2 मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) संयुक्त राज्य अमेरिका
=3 4 प्रिंसटन यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका
=3 5 यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज यूनाइटेड किंगडम
=5 3 हार्वर्ड यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका
=5 6 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका
7 7 कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) संयुक्त राज्य अमेरिका
8 9 इम्पीरियल कॉलेज लंदन यूनाइटेड किंगडम
9 8 यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले संयुक्त राज्य अमेरिका
10 10 येल यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका

World University Rankings 2026 में भारत का हाल

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 (World University Rankings 2026) में भारत की यूनिवर्सिटी का हाल बुरा है. इस साल टॉप 200 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है. IITs, BHU, DU या Jamia ऐसी यूनिवर्सिटी 200 से 1000 रैंकिंग के बीच में ही है. नीचे दिए टेबल में भारत की यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट्स का हाल देख सकते हैं-

रैंक श्रेणी संस्थान का नाम
201–250 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु
351–400 सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज
401–500 जामिया मिलिया इस्लामिया
401–500 शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज
501–600 बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)
501–600 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) इंदौर
501–600 लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
501–600 महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी
501–600 यूपीईएस (यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज)
601–800 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
601–800 एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
601–800 भारथियार यूनिवर्सिटी
601–800 सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
601–800 दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
601–800 वीआईटी यूनिवर्सिटी (वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 किसने जारी की है?

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 (World University Rankings 2026) टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने जारी की है. यह रैंकिंग 115 देशों की 2191 यूनिवर्सिटीज पर आधारित होती है. मूल्यांकन के लिए टीचिंग क्वालिटी, रिसर्च, इंटरनेशनल आउटलुक, इंडस्ट्री इनकम और सिटेशन जैसे कई पैरामीटर देखे जाते हैं.

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में टॉप पर कौन सी यूनिवर्सिटीज हैं?

इस साल यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड लगातार दसवें साल नंबर-1 पर रही है. दूसरे स्थान पर एमआईटी (MIT) और तीसरे स्थान पर प्रिंसटन यूनिवर्सिटी और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से हैं. हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड ने पांचवां स्थान साझा किया है.

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारत का प्रदर्शन कैसा है?

टॉप 200 में कोई भी भारतीय यूनिवर्सिटी नहीं पहुंच सकी है. हालांकि भारतीय संस्थान 200 से 1000 के बीच रैंकिंग में जगह बनाए हुए हैं. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) सबसे ऊपर है जो 201–250 रेंज में है.

भारत की कौन-कौन सी यूनिवर्सिटीज World University Rankings 2026 में शामिल हैं?

भारत से कुल 15 यूनिवर्सिटीज इस रैंकिंग में आई हैं. इनमें IISc, सविता इंस्टीट्यूट, जामिया मिलिया इस्लामिया, शूलिनी यूनिवर्सिटी, BHU, IIT इंदौर, LPU, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, यूपीईएस, AMU, एमिटी, DU, सिम्बायोसिस, वीआईटी और भारथियार यूनिवर्सिटी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!