सोनपुर पुलिस ने लूट की घटना में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया उभेदन
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
विगत -17.08.25 को सोनपुर थानान्तर्गत एक फर्दब्यान अंकित की गयी। जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया कि चैता बाबा मोड़ से बैजलपुर की और आगे करीब 700 मी० पुरब 04 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा उनके साथ लूट की घटना कारित की गयी। इस दौरान अपराधियों द्वारा उनसे मोटरसाइकिल, मोबाइल, आभुषण तथा नगद राशि लूटी गयी।
इस संबंध में उक्त फर्दबयान के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं-810/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में 03 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसी क्रम में अमन कुमार, पिता-परमा पासवान, साकिन भरपुरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमन कुमार, पिता-परमा पासवान, साकिन भरपुरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े
शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में से एक भी भारत का संस्था नहीं है,क्यों?
होने वाले चुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती-निर्वाचन आयोग
तमिलनाडु की गलतियों का खामियाजा मध्य प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है-मोहन यादव
भारत-ब्रिटेन के बीच होगा फ्री ट्रेड,इससे कौन चीजें होंगी सस्ती?
ब्रिटेन की नौ विश्वविद्यालय भारत में अपना परिसर खोलने जा रही है