सिधवलिया की खबरें : पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के विशुनपुरा से शेर के बीच सड़क पर पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गए l मौके पर पहुंचे स्वजनों ने दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में ले गए,जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l वहीं, दोनों युवकों के इलाज के बाद हालत और गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया,जहां इलाज चल रहा है l
बता दें कि थाने क्षेत्र के विशुनपुरा बजार में शुक्रवार की रात्रि 9 बजे महावीरी अखाड़ा मेला लगा था जिसमे विशुनपुरा के मोहन खरवार का 20 वर्षीय पुत्र करण कुमार और बखरौर के राजेश शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र बादल कुमार पुरानी रंजिश को लेकर आपस में झगड़ा करने लगे l झगड़ा बढ़ते बढ़ते देख लेने की बात होने लगी और दोनों युवक विशुनप…
घर का छप्पर काटकर 12 लाख की संपति की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव के फैयाज अहमद के घर का छप्पर काटकर अज्ञात चोरों ने गहने एवं नगदी सहित 12 लाख की संपति की चोरी कर भाग निकले l पुलिस ने फैयाज अहमद के बयान पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि पुलिस चोरी की वारदात के दिन से लगातार छापेमारी कर रही है l अविलंब चोरों की गिरफ्तारी हो जाएगी l
देशी कट्टा के साथ चार युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के गंगवा गांव में छापेमारी कर देशी कट्टा के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 10 बजे गंगवा गांव में एक देशी कट्टा के साथ गंगवा के रिशु कुमार तथा शिवम् कुमार और बखरौर के रोहित कुमार तथा आयुष कुमार को गिरफ्तार किया गया l चारों युवकों को पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
पति की लम्बी उम्र के लिये सुहागिन महिलाएं रखी करवा चौथ का व्रत।
छित्रावलिया में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने मेहंदी कला व रैली से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी ने गोरखपुर में पूजा अर्चना कर गौ सेवा की