सारण की खबरें : विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र CAPF के साथ जिले में देर रात्रि विशेष गश्ती चेकिंग अभियान संचालित
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात्रि विशेष गश्ती एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा स्वयं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) एवं स्थानीय थाना पुलिस टीमों के साथ संयुक्त रूप से जांच की गई। अभियान के अंतर्गत संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों एवं सामग्रियों की गहन जांच की गई।
जिलेभर में संचालित इस जांच अभियान के दौरान कुल 360.96 लीटर अवैध शराब एवं 02 टेम्पू को जब्त किया गया, साथ ही 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 117 वाहनों से 2,07,000 रू (दो लाख सात हजार रुपये) का जुर्माना वसूला गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना, अपराध एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना तथा चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखना है। ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि आमजन को सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनावी वातावरण मिल सके।
“नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत सारण पुलिस की कड़ी कार्रवाई,
3042 लीटर अवैध शराब बरामद एवं 17 शराब कारोबारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सारण पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सारण पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री एवं सेवन के साथ-साथ भट्टी संचालन, अवैध धंधों, एवं विभिन्न आपराधिक गतिविधियों पर
प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में :-
अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सफल आसूचना संकलन एवं संकलित आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों एवं CAPF टीम द्वारा छापामारी कर कुल 3042 लीटर शराब (देशी शराब 1714.70 ली०, विदेशी शराब 1312.11 ली0, स्प्रीट 16 ली0) की भारी मात्रा बरामद कर 17 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़ाये थानान्तर्गत बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है। इस छापामारी के क्रम में मोटरसाइकिल-05, मोबाईल-03, गैस चूल्हा-01, गैस सिलेंडर-01, टेम्पो-02, कार-02 एवं पिकअप-01 बरामद किया गया है।
पटाखा निर्माण के दौरान विस्फोट की घटना पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने किया निरीक्षण, दिए जांच के निर्देश
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानांतर्गत उलहेनपुर ग्राम में पटाखा निर्माण के क्रम में सिगरेट पीने के कारण एक विस्फोट (ब्लास्ट) की घटना घटित हुई, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए।
सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) मढ़ौरा तथा एसडीपीओ मढ़ौरा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में पटाखा, पटाखा निर्माण की सामग्री, ज्वलनशील पदार्थ तथा चारकोल की बरामदगी हुई है। घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच एफ.एस.एल. (FSL) टीम द्वारा की जा रही है।
निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच करने एवं दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़े
मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने संयुक्त रूप से देवा मेला क्षेत्र का भ्रमण किया
यूपी की प्रमुख खबरें : योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया
किशोर दा की जादुई आवाज ने बॉलीवुड को दिए अनमोल नगीने
भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है
सिसवन की खबरें : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया


