स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

जिला सभागार बाराबंकी में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के दीर्घकालीन संचालन एवं रखरखाव हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगा खान फाउंडेशन के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार, सभी विकास खंडों के एडीओ पंचायत, खंड प्रेरक, एवं आगा खान फाउंडेशन के प्रतिनिधि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की निरंतरता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करना रहा। इसमें प्रतिभागियों को जल योजनाओं के सुदृढ़ प्रबंधन, समुदाय की भागीदारी, निगरानी प्रणाली एवं रखरखाव की तकनीकी जानकारियाँ प्रदान की गईं।
आगा खान फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सतत संचालन के विभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही फील्ड स्तर पर आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला अधिकारियों ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम स्तर पर क्षमता विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी और स्थायी हो सके।
यह भी पढ़े
पांचवी पत्नी के साथ रहने वाले सपा सांसद को चौथी पत्नी को देना होगा गुजारा, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
दो छापेमारी में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकद व मोबाइल बरामद
गुठनी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव से पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों सहित 6 अपराधी गिरफ्तार
सारण की खबरें : साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छपरा जंक्शन परिसर में जागरूकता अभियाानआयोजित


