सिसवन की खबरें : दीपावली छठ को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में आगामी पर्व दीपावली और छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया।
बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही, छठ घाटों की साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था के लिए भी आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई।
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
500 ग्राम शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन स्थानीय थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट से वाहन जांच के दौरान 500 ग्राम शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।उसके साथ एक बलेनो कार जप्त किया गया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान झारखंड के जमशेदपुर जिला के शास्री नगर थाना क्षेत्र के कदमा गांव निवासी गोपाल सोना का पुत्र संजय सोना है।थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि कार में शराब छुपाकर ले जा रहा था इसी दौरान चेकिंग मे पकड़ा गया। उसे आगे की कार्यवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया।
देसी पिस्टल के साथ तीन लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के मेहंदार मंदिर के भींडा पर चैनपुर थाना पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। गिरफ्तार लोगों में हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी विकेश कुमार, लालू कुमार एवं छपरा जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी लालू कुमार शामिल है। थाना अध्यक्ष विजय रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।पुछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के स्थानीय बाजार में आपसे विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी मिथुन सोनी की पत्नी रितु देवी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया,सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी राजेंद्र महतो का पुत्र सूरज कुमार है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।


