सिधवलिया की खबरें : दीपावली छठ को लेकर अग्निशमन दस्ते ने अग्नि सुरक्षा के उपाय बताएं
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर महम्मदपुर अग्निशमन दस्ते ने सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया बाजार, झझवा, बरहिमा महम्मदपुर चौक आदि बाजारों में अग्नि सुरक्षा के कई उपाय बताया l अग्निशमन दस्ते के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि अग्निशमन पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र तथा दो ड्रम पानी अवश्य रखें l
उन्होंने वयस्क की उपस्थिति में बच्चों से पटाखा फोड़वाने,गली या तंग स्थानों पर पटाखा न फोड़ने,के साथ कई उपाय बताया l अग्निशमन दस्ते के विकास कुमार ने आतिशबाजी से पूर्व उसपर लिखे निर्देशों को पढ़कर उड़ाने,आसपास एक बाल्टी पानी रखने,तेल या घी के दीपक ज्वलनशील वस्तुओं के पास नहीं लाने तथा आग लगने पर अग्निशमन दस्ते को फोन कर बुलाने के लिए अपील किया l
वहीं, अग्निशमन दस्ते की चांदनी कुमारी ने भी ‘ क्या करें या क्या न करें ‘ पर विशेष जानकारियां दीं l मौके पर, मंजीत कुमार, मुन्ना कुमार, गोलू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
20 लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया इनामीटोला गांव में छापेमारी कर 20 लीटर देशी शराब बरामद किया एवं शराब बेचने के आरोपी एक महिला को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि बुचेया इनामीटोला गांव की एक महिला शांति देवी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया गया l
शराब के नशे में एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के रेलवे ढाला पर छापेमारी कर शराब के नशे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया l जमादार संजय पासवान ने बताया कि रेलवे ढाला पर महम्मदपुर थाने क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के प्रमोद सिंह शराब के नशे में शोर मचा रहा था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया l
खजुरिया गांव से पुलिस ने छापेमारी कर तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के खजुरिया गांव में छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि खजुरिया गांव के गिरफ्तार वारंटी नेमतुल्लाह मियां, मोहम्मद मियां और शमीम मियां से पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
यूपी की खबरे : सहारा सिटी की जमीन पर नई विधानसभा बनाने की चर्चा
वाहन जांच में दो व्यक्तियों से 500700 रुपये व 3.120 किलो चांदी बरामद
लूट की रकम के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बड़हरिया में शराब माफिया रामबाबु कुमार को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
बगौरा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में छठ पूजा का मंचन बच्चों ने किया।
पूर्व विधायक ब्यास सिंह ने किया जनसंपर्क, जनता से मांगा समर्थन।


