सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी

  सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली  के द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सिवान डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय सिवान के सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/अभ्यर्थियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराना था।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सिवान डॉ आदित्य प्रकाश ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/ अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिले के सभी विधानसभा में मतदान की तिथि- 06 .11.2025 तथा मतगणना की तिथि 14. 11 .2025, निर्धारित है।
उन्होंने मतदाताओं के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिनांक- 19.10.2025 के अंतर्गत आठों विधानसभा अंतर्गत कुल पुरुष मतदाता- 13,00,555, कुल महिला मतदाता -11,50,066, थर्ड जेंडर-51, कुल मतदाताओं की संख्या -24,50,672, पीडब्ल्यूडी मतदाता की संख्या- 18,196 एवं 18 से 19 वर्ष के कुल मतदाता- 36,891है।
सिवान जिला अंतर्गत कुल बूथों की संख्या- 2908 एवं पोलिंग लोकेशंस की कुल संख्या -1523 है।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया है।
जिले में कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है। सभी मतदान केंद्रों का शतप्रतिशत वेव कास्टिंग कराई जाएगी।
*आदर्श आचार संहिता (MCC) का पालन:*
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सिवान ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण/ प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के प्रमुख प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया।
उन्होंने चुनाव प्रचार, सार्वजनिक सभाओं और अनुमति से संबंधित नियमों पर चर्चा करते हुए सिंगल विंडो सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके तहत पहले आओ पहले पाओ के प्रावधान के बारे में विस्तार से बताया गया ।
प्रत्याशियों और दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव व्यय से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। उन्हें व्यय रिपोर्टिंग के प्रारूप, समयसीमा और जमा करने के स्थान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
बैठक में जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा संवेदनशील क्षेत्रों में मतदाताओं के भयमुक्त वातावरण को सुनिश्चित करने के उपायों पर भी चर्चा हुई।
बैठक के दौरान चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी भी शिकायत या समस्या को तुरंत सुनने और उसका समाधान करने के प्रावधानों की जानकारी दी गई।
*प्रेक्षकों ने सभी अभ्यार्थियों से कहा कि “चुनाव आचार संहिता का पालन सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।”*
यह भी जानकारी दी कि विधानसभा निर्वाचन 2025 के अवसर पर निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के क्रम में विधानसभावार फ्लाइंग स्क्वायड ,स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूविग टीम, एकाउंटिंग टीम एवं एक्साइज टीम के गठन की गई है जिनके बारे में उन्होंने विधानसभा वार विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न विधानसभाओं के सामान्य प्रेक्षक के अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान, सभी विधानसभा के रिटर्निंग पदाधिकारी व राजनैतिक दल के प्रतिनिधि/ अभ्यर्थी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान  ने प्रेसवार्ता कर आठों विधानसभा क्षेत्र  के अभ्यर्थियों की सूची  प्रकाशित किया

सीवान डीएम, एसपी ने रघुनाथपुर  में स्‍थाई जांच निगरानी दल का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के आठों विधानसभा के प्रत्‍याशियों  के चुनाव चिन्‍ह जारी

सभी भाषाओं का सम्मान करें-पीएम मोदी

मशरक की खबरें :  लाइन होटल पर खड़ी 12 चक्का ट्रक चोरी, पुलिस जांच में जुटी

मद्य निषेध के अनुपालन को डीएम और वरीय एसपी के नेतृत्व में गहन छापेमारी

जन सुराज के प्रत्याशियों को तोड़ रही भाजपा- प्रशांत किशोर

मेरा सौभाग्य कि नौसेना के साथ दीवाली मना रहा-पीएम 

चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से दिये जाने वाले अनुमति पत्र को टिकट क्यों कहते हैं?

कभी ऐसे नेता भी बिहार में हुआ करते थे- सुरेंद्र किशोर

सीवान के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा- मंगल पांडेय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!