वोटिंग से पहले जमुई में बरामद हुआ लोडेड मैगजीन, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्या-क्या बरामद हुआ

वोटिंग से पहले जमुई में बरामद हुआ लोडेड मैगजीन, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्या-क्या बरामद हुआ

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जमुई पुलिस लगातार सघन छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. मलयपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एके-47 राइफल की लोडेड मैगजीन और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

 

एसपी के निर्देश पर यह संयुक्त अभियान मलयपुर थाना पुलिस, एसटीएफ, सीआरपीएफ 119 बटालियन और जिला आसूचना इकाई (DIU) की टीम द्वारा चलाया गया. इस पूरे ऑपरेशन को लीड अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) जमुई ने किया क्या-क्या बरामद हुआ

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान एके-47 की लोडेड मैगजीन,जिसमें 10 जिंदा गोलियां थीं. इसके साथ एसएलआर राइफल के दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. बरामद सभी सामग्रियों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.पुलिस का कहना है कि यह हथियार और कारतूस नक्सली गतिविधियों से संबंधित हो सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये हथियार कहां से आए और इन्हें इलाके में छिपाने के पीछे क्या मकसद था.

अभियान में कौन-कौन शामिल इस अभियान में मलयपुर थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी विकास कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) महेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, अर्चना कुमारी और आलोक कुमार समेत एसटीएफ और सीआरपीएफ 119 बटालियन के जवानों ने हिस्सा लिया.

 

पूरी टीम ने संभावित ठिकानों पर व्यापक कॉम्बिंग ऑपरेशन और सर्च अभियान चलाया. जमुई एसपी ने क्या कहा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए जमुई पुलिस जिलेभर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चला रही है.

 

एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से छापेमारी, सर्च अभियान और फ्लैग मार्च आयोजित किए जा रहे हैं.जमुई एसपी ने कहा है कि जिले की कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति अवैध हथियारों का इस्तेमाल करता है या चुनाव में  बाधा डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े

सीवान डीएम, एसपी ने रघुनाथपुर  में स्‍थाई जांच निगरानी दल का किया निरीक्षण

बिहार चुनाव: क्या है नीतीश की रणनीति?

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी ने जिला के मतदाताओं से  06 नवंबर 2025 को मतदान करने के लिए किया अपील

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान  ने प्रेसवार्ता कर आठों विधानसभा क्षेत्र  के अभ्यर्थियों की सूची  प्रकाशित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!