छपरा जिला विकास के मामले में एक मॉडल के रूप में उभरा है : रूढ़ी
कार्यकर्ताओ से लगवाया नारा नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, है, रहेंगे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

बुधवार को सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के आवासीय सभागार में एनडीए कार्यकर्ताओ की एक आवश्यक बैठक हुई।इस बैठक में परसा व अमनौर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।बिधान सभा चुनाव पर रणनीति बनाई गई।
एक एक कार्यकर्ताओ से बिचार लिया गया।सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा सारण में सुलझे हुए पॉलटिक्स है।हमारे प्रति सभी का आस्था है।लोग कहते है आप चुनाव जीतते कैसे है।लोग हमें चुनाव के समय भी नही ढूढते लोग ऐसे भी नही ढूढते ।लोग ढूढते है जो कोई बड़ी हादसा हो जाय,पोस्मार्टम करना हो बिजली कट जाय बाढ़ आ जाय कोई बड़ी समस्या हो मैं उस समय 24 घंटे उपलब्ध रहता हूं।
एनडीए की सरकार में के चौमुखी बिकाश हो रही है।दिघवारा के पुल निर्माण बाईपास निर्माण राष्ट्रीय उच्च पथ नए हवाई अड्डा 37 हजार करोड़ का कार्य चल रहा है।बिहार में छपरा जिला अंतिम क्षेत्र में है।नहर नदी की पानी चोरी हो जाती है।केंद्र सरकार ने खेतो में पानी व सिचाई के लिए पाँच हजार आठ सौ करोड़ योजना की स्वीकृति दी है।अब किसान को पानी बराबर मात्रा में मिलेगी।
यहां सबसे ज्यादा पावर सबस्टेशन बना है।गैस पाइप लाइन अब गांव तक पहुँच गया है।साढ़े तीन लाख घरों में गैस पाइप लाइन से कनेक्शन दिया जा रहा है।लोग डबल इंजन की सरकार कहते है।डबल इंजन की सरकार नही हवाई जहाज की तरह बराबर की इंजन है।छपरा बिकाश के मामले में एक मॉडल के रूप में उभरा है।
उन्होंने पार्टी के पथ से एक अलग बयान दिया कहा बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे है और रहेंगे।बिहार में लोगो को नरेंद्र मोदी नीतीश की सरकार चाहिए या लालू यादव राहुल गाँधी की ।उन्होंने कहा इस बार राज्य साथ से जाएगा तो 25 वर्षो तक नही आयेगा।अमनौर के कृष्ण कुमार सिंह मंटु व परसा जदयू के प्रत्यासी छोटे लाल राय ने कार्यकर्ताओं से दिल से लग जाने की बात कही।
यह भी पढ़े
मंदिर के स्थापना दिवस पर कलश यात्रा के साथ अखंड अष्टयाम प्रारंभ
सिसवन की खबरें : सिसवन पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया
सारण पुलिस ने अपहरण एवं लूट की बड़ी योजना का किया पर्दाफाशः 05 अभियुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार
भगवानबाजार पुलिस ने लूट के 03 कांडों का सफल उद्भेदन, 03 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार
डेरनी पुलिस ने 3 अभियुक्त को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
कदमकुआं में गोली मारकर युवक की हत्या
आतिशबाजी में 3 दर्जन से अधिक लोग झुलसे:सभी का बेतिया GMCH में कराया गया इलाज, कई बच्चे भी शामिल
वोटिंग से पहले जमुई में बरामद हुआ लोडेड मैगजीन, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्या-क्या बरामद हुआ


