गुठनी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

पुलिस अधीक्षक, सिवान के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत सिवान जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुठनी थाना द्वारा दिनांक 22.10.25 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गुठनी थाना कांड सं0-288/25 में वांछित अभियुक्त अनिल गोंड को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।इस संबंध में गुठनी थाना द्वारा एक अन्य कांड सं0-334/25, दिनांक-22.10.25. धारा-317(5) बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
अनिल गोंड, पिता-कलिंदर गॉड, साकिन भुलौली, थाना-गुठनी, जिला सिवान।
> गिरफ्तार अभियुक्त अनिल गोंड का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. गुठनी थाना कांड सं0-343/22, दिनांक-24.12.22, धारा-30 (ए) बि.म.नि.उ. अधि. ।
2. गुठनी थाना कांड सं0-49/24, दिनांक-04.03.24. धारा-30 (ए) बि.म.नि.उ. अधि.। 3 . गुठनी थाना कांड सं0-164/24, दिनांक 27.06.24, धारा-30 (ए) बि.म.नि.उ. अधि.।
4. गुठनी थाना कांड सं0-327/24, दिनांक 26.11.24, धारा-126(2)/115(2)/109(1)/352/351(2)/3(5) बी.एन.एस. ।
5. गुठनी थाना कांड सं0-288/25, दिनांक-24.08.25, धारा-30 (ए)/41 (1) बि.म.नि.उ. अधि. ।
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी –
देशी कट्टा-01जिंदा कारतूस-01
चाकू-01मोटरसाइकिल-01
> छापामारी टीम शामिल सदस्य :-
1. थानाध्यक्ष गुठनी थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी।
2. जिला आसूचना ईकाई, सिवान।
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
यह भी पढ़े
ई०वी०एम० सीलिंग हेतु पदाधिकारी और कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित
प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पर पैसे खाने का आरोप
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी ने साइकिल रैली निकाली


