एनडीए गठबंधन ने वैश्यों को दिया उनका हक एवं सम्मान : श्याम बिहारी अग्रवाल
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

बिहार विधानसभा चुनाव में एन डी ए की ओर से टिकट वितरण में वैश्य समाज के साथ जो इंसाफ किया गया है उससे यह समाज न सिर्फ खुश है बल्कि गौरवान्वित भी है।यह कहना है भाजपा पूर्व मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल का।
उन्होंने कहा कि एन डी ए शुरू से इस समाज की तरक्की और सम्मान के प्रति संकल्पित होकर काम करती रही है। यही वजह है कि इस समाज का भरोसा भी इस राजनीतिक खेमा के प्रति अटूट रूप से बना रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इसबार भाजपा ने 15 और जद यू ने 8 तथा दो अन्य दल रालोमो और लोजपा आर ने 5 सीटें हमारे वैश्य समाज के लोगों को दी है।
श्याम बिहारी ने बिहार के वैश्य समाज के लोगों से अपील की है कि इस सम्मान को ध्यान में रखकर वे लोग एन डी ए के उम्मीदवारों का समर्थन कर मजबूत बहुमत के साथ फिर से बिहार में एन डी ए की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएं ताकि समाज के हित में और कदम उठाया जा सके।
भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने विश्वास जताया कि विकास पुरूष नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एन डी ए सरकार ही बनेगी।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के समाजसेवी राकेश कुमार सिंह बने भाजपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक,समर्थकों में खुशी
हरसिद्धि में पुलिस ने मनसफ अली हत्याकांड का खुलासा
पानापुर पुलिस ने देशी राईफल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
किशनगंज में प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध से रेल पुलिस ने 40 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी
भगवानबाजार पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
महाराजगंज पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर निवासी मनोज कुमार रजक का IAS में हुआ पदोन्नति
रघुनाथपुर में स्कूली छात्राओं ने महापर्व छठ मनाया
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मसरख ने 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


