नशेबाज बाइक राइडर व फ्रॉड ड्राइवर के कारण हुआ कुरनूल अग्निकांड

नशेबाज बाइक राइडर व फ्रॉड ड्राइवर के कारण हुआ कुरनूल अग्निकांड

नशे की वजह से हुआ कुरनूल बस हादसा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस अग्निकांड में 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये घटना दिखाती है कि हमारे रोड सेफ्टी प्रोसेस में कमियों के कितने खतरनाक नतीजे हो सकते हैं। इस कहानी के दो किरदार उभरकर सामने आए हैं, जिसमें एक वो बस ड्राइवर जिसने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर लाइसेंस हासिल कर लिया और दूसरा वो बाइक राइडर जिसने नशे में बाइक चलाने का फैसला किया।

मामले में बस ड्राइवर मिरियाला लक्ष्मैया को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच करने पर पता चला कि लक्ष्मैया ने सिर्फ कक्षा 5 तक पढ़ाई की और उसने 10वीं पास का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर गाड़ी चलाने का लाइसेंस हासिल कर लिया। ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए जो नियम है उसमें कक्षा 8 तक पढ़ाई करना जरूरी है।

कैसे हुआ कुरनूल बस अग्निकांड?

दरअसल, शुक्रवार को रात में करीब 2 बजे कुरनूल में चिन्ना टेकुरु के पास बाइक पर सवार दो लोगों का एक्सीडेंट हो जाता है। ये बाइक सड़क पर फिसलकर डिवाइडर से टकरा जाती है और बाइक चला रहे शिव शंकर की इसमें मौत हो जाती है, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति एरी स्वामी को चोटें आती हैं। दुर्घटना के बाद एरी ने शिव शंकर की बॉडी को सड़क से उठाने की कोशिश की तो देखा कि वह मर चुका है।

इससे पहले कि वह बाइक को सड़क से हटा पाता उससे पहले एक बस ने उसे कुचल दिया और वह बाइक बसे के नीचे फंसकर घिसटती रही। इस बीच बाइक का फ्यूल टैंक फट गया और आग लग गई। इसके बाद इस आग ने बस के निचले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस ने क्या बताया?

कुरनूल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कोया प्रवीण ने बताया कि उन्हें फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि बाइक पर सवार दोनों लोग (शिव शंकर और एरी स्वामी) नशे में थे। उन्होंने यह भी बताया कि उस रात इन दोनों ने एक ढाबे पर खाना खाया था और शराब पी थी।

पुलिस ने कहा कि वे सुबह करीब 2 बजे घर के लिए निकले और शिवा ने स्वामी को उसके घर छोड़ने की बात कही थी। वे एक पेट्रोल पंप पर रुके, जहां एक सीसीटीवी कैमरे ने उन्हें कैद कर लिया। शंकर पेट्रोल पंप से बाहर निकलते समय तेजी से बाइक चलाते हुए दिख रहा है।

‘नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस नहीं करेगी रहम’

वहीं, हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने वाले किसी आतंकवादी से कम नहीं होते और यह कोई सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि लापरवाही से किया गया एक अपराध था। उन्होंने साफ कहा कि हैदराबाद पुलिस नशे में गाड़ी चलाने वाले किसी भी व्यक्ति पर अब कोई रहम नहीं करेगी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “नशे में गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी होते हैं उनकी हरकतें सड़कों पर किसी आतंकवादी से कम नहीं हैं। कुरनूल का भयानक बस एक्सीडेंट, जिसमें 20 बेगुनाह लोगों की जान जान गई सही मायने में देखा जाए तो ये एक्सीडेंट नहीं था। यह एक ऐसा नरसंहार था जिसे रोका जा सकता था। ये नशे में धुत एक बाइक के लापरवाह और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की वजह से हुआ।”

नशे की वजह से हुआ कुरनूल बस हादसा

दरअसल, आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को पुष्टि की कि बेंगलुरु जा रही बस में आग लगने की घटना से जुड़े दो बाइक सवार व्यक्ति नशे में थे। जो कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुरु गांव के पास पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो चुके थे और इसे बस ने कुचल दिया।

दोपहिया वाहन बस के नीचे घसीटता चला गया, जिससे उसका ईंधन टैंक फट गया और आग लग गई। बस में सवार 44 यात्रियों में 19 की जलकर मौत हो गई, जबकि बाकी यात्री भागने में सफल रहें।

क्या बोले डीआईडी

कुरनूल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कोया प्रवीण ने पीटीआई को बताया, “हमें अभी फोरेंसिक पुष्टि मिली है कि बाइक सवार दो व्यक्ति (शिव शंकर और एरी स्वामी) नशे में थे।” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को पता था कि दोनों नशे की हालत में थे, लेकिन उन्होंने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की क्योंकि वे फोरेंसिक साक्ष्य का इंतजार कर रहे थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!