उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर में कई राज्यों से पधारे लाखों श्रद्धालुओं ने भास्कर को जल अर्पित किया

उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर में कई राज्यों से पधारे लाखों श्रद्धालुओं ने भास्कर को जल अर्पित किया

श्रद्धालुओं का आगमन नहाय खाए से आने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

व्रत धारियों को ठहरने से लेकर सभी प्रकार के व्यापक व्यवस्था समिति सदस्यों ने किया था

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी,छपरा (बिहार):

उत्तर बिहार के सारण जिला अंतर्गत कोठिया नरऊ का सुप्रसिद्ध मनोकामना पूर्ण सूर्य मंदिर पर छठ महापर्व में आम से लेकर खास लोगों में छत महापर्व किया।

जिनका मनोकामना पूर्ण हुआ था नहा खा के दिन से ही मंदिर पर आने लगे जबकि कुछ लोग खरना के दिन पहुंचे और रात्रि का प्रसाद बनाए और रात भर घाट का सेवन करने के उपरांत सोमवार को मंदिर परिसर में ही भगवान सूर्य के लिए प्रसाद तैयार किए और अस्ताचल सूर्य को आर्ग अर्पित कर के रात्रि में कोसी भरी।

प्रातः काल उदयाचल सूर्य को आर्ग अर्पित करके पूजा अर्चना के उपरांत कथा श्रवण किए इसके बाद अपने अपने गंतव्य स्थान को लौट गए। इस पवन अवसर पर गर्व गृह को दुल्हन किंतरह सजाया गया था। यह जानकारी राजेश कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि यहा जो भी भक्त सच्चे मन से जो भी मनते मांगते हैं सूर्य भगवान निश्चित रूप से पूरा करते हैं।

यह भी पढ़े

उगते सूरज को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ पूजा का महापर्व

रघुनाथपुर : महापर्व छठ के  उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्‍न

सीवान की खबरें :  सिसवन में छठ पूजा को लेकर किये गये थे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!