साइक्लोन मोंथा दिखाएगा दम 30, 31 और 1 नवंबर को होगी बारिश
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफानी मोंथा का प्रभाव अब बिहार में दिखने लगा है. बुधवार को राजधानी पटना समेत कई शहरों में हल्की बारिश होने के साथ ही मौसम में नमी रही. हालांकि ये तो अभी शुरुआत है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिन 30 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को बिहार के कई शहरों में हल्की तो कई शहरों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में कल होगी भयंकर बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 30 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और सुपौल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, बक्सर, कैमूर, रोहतास औरंगाब, अरवल, मधेपुरा, और सहरसा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि इन जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना बनेगी रहेगी.
31 अक्टूबर को इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
वहीं, 31 अक्टूबर को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुर, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि 1 नवंबर से राज्य में बारिश का सिलसिला खत्म होगा. लेकिन इस दिन भी सीमांचल और पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
30 और 31 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, सारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा,सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, वैशाली, शिवहर, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार सहरसा, पूर्णिया में अधिकांश हिस्सों में बारिश और भारी बारिश के आसार हैं. साथ ही वज्रपात और मेघगर्जन के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.
आंध्र प्रदेश से टकराया मोंथा: चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार से बुधवार सुबह के बीच आंध्र प्रदेश के मध्य तट से टकराया है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90-100 किमी प्रति घंटा रही. तट पार करने के बाद यह कमजोर पड़ते हुए ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड तक पहुंच गया है.
मोंथा का बिहार पर असर: मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बांका, जमुई, सुपौल, अररिया, किशनगंज और शेखपुरा जिलों के कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है. 30 अक्टूबर को गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, मुंगेर, भागलपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, एवं पटना जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बिहार में 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. 2 जिलों में रेड के साथ कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी पटना मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
दो जिलों में रेड अलर्ट: आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 4 से 7 अक्टूबर तक भारी बारिश, वज्रपात और 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान की प्रबल संभावना है. मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 6 अक्टूबर को मधुबनी, सुपौल, अररिया में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में रेड अलर्ट: दूसरी ओर राज्य की राजधानी पटना के साथ-साथ वैशाली, गया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, शिवहर, मुंगेर, भोजपुर, सिवान, सारण, अरवल, जहानाबाद, मधुबनी, खगड़िया तथा सहरसा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
नदियों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरी और पूर्वी भाग में अति बारिश होगी. इसके साथ उत्तर बिहार के नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में अत्यंत भारी बारिश होगी. इस कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा सकती है.
वज्रपात से मौत: जहानाबाद में शनिवार की शाम वज्रपात की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गए. घायलों में आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज शकुराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर उपचार के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
एक दर्जन से अधिक लोग झुलसे: जहानाबाद शनिवार की शाम को शकुराबाद थाना क्षेत्र के उतरापट्टी गांव में अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग झुलसकर घायल हो गए.
इनकी मौत हुई: लाल से बिगहा गांव में भी वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीसरी घटना में मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे कुछ युवक भी वज्रपात की चपेट में आ गए, जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल जहानाबाद में चल रहा है. मृतकों में देवंती देवी लाल बिगहा, सूरज बिंद उत्तर पट्टी, सीताराम बिंद उत्तर पट्टी शामिल है.
Beta feature


