पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के विरुध बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष सोमदेव झा के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान थाने के परसौनी गांव से लगभग 550 लीटर पाश (देशी शराब को नष्ट कर दिया । पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया और सभी धंधेबाज मौके से फरार हो गए।
थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि परसौनी गांव में कुछ लोग देशी शराब बनाने का अवैध धंधा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बड़ी मात्रा में पाश बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ लोग भागने में सफल रहे, जिनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब निषेध कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है ताकि शराब माफियाओं की कमर तोड़ी जा सके। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। इस कार्रवाई से इलाके में शराब कारोबारियों में दहशत फैल गई है
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का समापन
सीवान में दारोगा को ही गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया
नालंदा में अवैध हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार
मैरवा थाना पुलिस ने 25 हज़ार का इनामी एवं वांछित अपराधी विक्की चौहान को किया गिरफ्तार


