सीवान में  दारोगा को ही गला रेत कर  मौत के घाट उतार दिया

सीवान में  दारोगा को ही गला रेत कर  मौत के घाट उतार दिया

अरहर के खेत में हाथ-पैर बंधी मिली ASI की लाश

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान में चुनावी माहौल के बीच बिहार में एक दारोगा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दारोगा का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद आम लोगों के साथ पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई है।जिन दारोगा की हत्या की गई है वो सिवान जिले में पोस्टेड थे। दरौंदा थाना के ASI का मर्डर अपराधियों ने जिस ASI (पुलिस दारोगा) की हत्या की है, उनका नाम अनिरुद्ध कुमार था और वो दरौंदा थाने में पोस्टेड थे।

बताया जा रहा है कि ASI अनिरुद्ध छठ महापर्व को लेकर दरभंगा के अपने पैतृक घर गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी गया था। परिवार को वो छोड़ कर वो सिवान लौटे थे। इसके बाद दरौंदा थाने के एक गांव सिरसांव नवका टोला के अरहर के खेत में उनकी लाश मिली। गला रेत कर दारोगा को उतारा मौत के घाट अपराधियों ने ASI अनिरुद्ध कुमार का चाकू या वैसे ही किसी धारदार हथियार से गला रेत दिया था।

 

हत्या से पहले अपराधियों ने दारोगा के हाथ और पैर बांध दिए थे। शक है कि पहले दारोगा की जमकर पिटाई की गई, इसके बाद किसी धारदार हथियार से ASI अनिरुद्ध कुमार का गला रेत दिया गया। मौका ए वारदात के पास से पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं। किसने मारा दारोगा को इतनी बेरहमी से, जांच शुरू दारोगा अनिरुद्ध कुमार की लाश सिविल ड्रेस में मिली है। उन्होंने हत्या के वक्त वर्दी नहीं पहनी थी।

 

पुलिस भी इसी एंगल पर जांच कर रही है कि क्या किसी सूचना पर ASI कहीं अकेले निकले थे या किसी ने उन्हें सुनियोजित तरीके से बुलाकर मौत के घाट उतरवा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े

नालंदा में अवैध हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार

  मैरवा थाना पुलिस  ने 25 हज़ार का इनामी एवं वांछित अपराधी विक्की चौहान को किया गिरफ्तार

बिहार चुनाव में जन सुराज के नेता की हत्या, गाड़ी से भी कुचला

बेंगलुरु में एक पिता ने अपनी बेटी की मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु रिश्वत देने का आरोप लगाया है कैसे

मुंबई में एक स्टूडियो अपार्टमेंट में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला मारा गया

मोंथा’ ने बदला बिहार का मौसम,दो नवंबर तक होगी बरसात

बेंगलुरु में एक पिता ने अपनी बेटी की मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु रिश्वत देने का आरोप लगाया है कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!