दुलारचंद हत्याकांड में 3 FIR दर्ज, मोकामा में तनाव

दुलारचंद हत्याकांड में 3 FIR दर्ज, मोकामा में तनाव

 अनंत सिंह, पीयूष प्रियदर्शी  सहित कई नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मोकामा विधानसभा क्षेत्र (Mokama Assembly Seat) के पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र में जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बााद माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में बदल गया है। स्थिति यह रही कि गुरुवार की शाम से पूरी रात पुलिस ने दुलारचंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

करीब 16 घंटे बाद शुक्रवार को पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध के बीच दुलारचंद के शव को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चुनाव प्रचार के दौरान हुई झड़प में हुई हत्या मामले में भदौर थाने में तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पहली प्राथमिकी मृतक दुलारचंद यादव के पौत्र नीरज कुमार के लिखित आवेदन पर दर्ज की गई है। इसमें मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह, कर्मवीर सिंह, राजवीर सिंह, कंजय सिंह और छोटन सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में जसुपा प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार अभियान के दौरान हत्या का आरोप लगाया गया है।

दूसरी प्राथमिकी नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के पुआरी गांव निवासी बलराम सिंह के बेटे जितेंद्र कुमार की लिखित शिकायत पर की गई है। प्राथमिकी में जसुपा उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी, लखन महतो, बाजो महतो, नीतीश महतो, ईश्वर महतो, अजय महतो समेत सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। इसमें आरोपितों पर हत्या की नीयत से पिस्तौल से गोली चलाने, लाठी, राड से हमला करने और गाड़ियों के शीशे तोड़ने का आरोप है।

भदौर थानाध्यक्ष रविरंजन चौहान ने तीसरी प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें दोनों उम्मीदवारों के अज्ञात समर्थकों को आरोपित किया गया है। सार्वजनिक स्थल पर फायरिंग करने, पत्थर चलाने और वाहनों में तोड़फोड़ करने का आरोप है। भदौर थानाध्यक्ष रविरंजन चौहान ने दहशत पैदा करने और विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में अज्ञात समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

मोकामा से लेकर बाढ़ तक हुआ भारी बवाल

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने मोकामा से लेकर बाढ़ तक बवाल मचाया। गुरुवार को साढ़े तीन बजे बाहुबली नेता की हुई हत्या के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए शव उठाने में पुलिस असमर्थ रही। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग समेत बाढ़ अनुमंडल के तमाम पुलिस अधिकारियों के अनुरोध के बावजूद ग्रामीणों ने शव उठाने से रोक दिया।

शुक्रवार की सुबह मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों की सहमति के बाद करीब सोलह घंटे बाद पुलिस शव उठाने में कामयाब रही। ट्रैक्टर-ट्राली पर शव को रखा गया, जिस पर राजद प्रत्याशी वीणा देवी, जसुपा उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी और दुलारचंद यादव के स्वजन सवार हुए। मोर चौक पर पहुंचते ही वीणा देवी अपनी गाड़ी पर सवार हो गयी।

मोर चौक के बाद रास्ते भर समर्थकों का जमकर उत्पात शुरू हुआ। मोर और सुल्तानपुर गांव में अनंत सिंह के प्रचार वाहनों में लगे पोस्टर और बैनर को दुलारचंद के समर्थकों ने फाड़ दिये। रास्ते भर आक्रोशित लोग नारेबाजी भी करते रहे।

कन्हाईपुर गांव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा और शव लदे ट्रैक्टर को रोक कर दस मिनट तक जमकर हंगामा किया। हालांकि अर्ध सैनिक बलों की भारी संख्या में मौजूदगी और पुलिस अधिकारियों की तत्परता से मोकामा प्रखंड की सीमा में दुलारचंद समर्थकों को नियंत्रण में रखने में सफलता मिली।

पंडारक की सीमा में पहुंचते ही राजद उम्मीदवार की गाड़ी पर पथराव

पंडारक की सीमा में पहुंचते ही रोड़ेबाजी शुरू हो गई। राजद उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी पर पत्थरबाजी की गयी। इस हमले में वीणा देवी की गाड़ी के शीशे टूट गये। पंडारक में जमकर हुए बवाल के बाद करीब छह घंटे बाद दुलारचंद यादव का शव बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।

दुलारचंद की हत्या के बाद पुलिस को भी बवाल की आशंका हो गयी थी। तारतर से लेकर बाढ़ तक पुलिस ने सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था कर रखी थी कि समर्थकों के हंगामे का कोई खास असर नहीं रहा। इस दौरान मोकामा से लेकर बाढ़ तक परिचालन व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही।

दुलारचंद की हत्या के बाद राजद उम्मीदवार वीणा देवी और सांसद पप्पू यादव भी तारतर गांव पहुंचे थे। घटना की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की।फिलहाल, चुनावी रंजिश में दुलारचंद यादव की हुई हत्या के बाद तनाव बना हुआ है। इलाके अर्ध सैनिक बलों की गश्ती बढ़ा दी गयी है।

 

 

 

बिहार: मोकामा में जन सुराज समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश का शक

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मोकामा विधानसभा क्षेत्र में रुवार की शाम लगभग 4.30 बजे क्षेत्र के पंडारक प्रखंड के भदौर थाना क्षेत्र के बसावनचक गांव के समीप बदमाशों ने पहले जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव के पैर में गोली मारी, फिर चारपहिया वाहन से कुचलकर मार डाला।

दुलारचंद हिस्ट्रीशीटर था। 2010 में वह स्वयं बाढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उस समय दिए हलफनामे में 11 आपराधिक मुकदमे की जानकारी दी थी। फायरिंग में एक युवक के भी घायल होने की बात कही जा रही है।

सरेआम हत्या की इस घटना के बाद टाल क्षेत्र में भारी तनाव उत्पन्न हो गया है। समर्थक शव को पैतृक गांव तारतर ले गए हैं। मौके पर पटना और बाढ़ से भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और अर्धसैनिक बल कैंप कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने रात तक पुलिस को शव उठाने नहीं दिया है।

बाढ़ एएसपी टू अभिषेक कुमार ने बताया कि अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी की जाएगी। उन्होंने पुष्टि की कि दुलारचंद के पैर में गोली मारी गई है, इसके बाद गाड़ी से कुचला गया है।

ग्रामीण मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह व उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अनंत सिंह ने राजद की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के पति सूरजभान समर्थकों पर साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बसावनचक गांव के समीप उनके काफिले पर हमला किया गया, जिसमें उनके कई लोग चोटिल हैं और दस गाड़ियां क्षतिग्रस्त हैं।

बताया गया कि गुरुवार की शाम मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी पंडारक के टाल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान खत्म कर बसावनचक से होकर तारतर गांव आ रहे थे। इस बीच जदयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह भी कररा, सम्यागढ़ और तारतर गांवों में संपर्क अभियान समाप्त कर बसावनचक गांव से होते हुए बाढ़ लौट रहे थे।

बसावनचक गांव के बाहर जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी और अनंत कुमार सिंह का काफिला आमने-सामने आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों के समर्थक पहले गाड़ी से उतरे और उनके बीच कहासुनी होने लगी। जनसुराज प्रत्याशी के समर्थकों ने अनंत सिंह के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे अनंत समर्थकों का गुस्सा भड़क गया और ताबड़तोड़ 10-12 राउंड फायरिंग कर दी।

फायरिंग होते ही जन सुराज प्रत्याशी और उनके समर्थकों में भगदड़ मच गई। सभी ने गांव में छिपकर जान बचाई। आरोप है कि इसी अफरातफरी में अनंत समर्थकों ने दुलारचंद यादव (70 वर्ष) के पैर में गोली मार दी, वह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े तो उनपर महिंद्रा की थार गाड़ी चढ़ाकर कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

फायरिंग में एक अन्य युवक के भी गोली लगने की खबर है। उसका नाम पता नहीं चला है। अनंत सिंह के समर्थकों पर जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी की पिटाई का भी आरोप है। घटना के बाद तारतर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण बसावनचक पहुंचे और दुलारचंद का शव उठाकर गांव ले आए।

गांव में भारी जमावड़ा लगा हुआ है। बाढ़ से राजद उम्मीदवार कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया, मोकामा से राजद और सूरजभान सिंह समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। ग्रामीणों और स्वजन ने रात तक पुलिस को शव उठाने नहीं दिया है। दुलारचंद यादव की बोलेरो गाड़ी पर भी गोलियों के कई निशान पाए गए हैं।

यह भी पढ़े

बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने अपना घोषणा पत्र जारी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!