Raghunathpur: हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर हॉकी मैच का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)

1952 में ग्वालियर से शुरू हुआ भारतीय हॉकी का सफर आज सौ साल पूरा कर चुका है। जिसके उपलक्ष्य में प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार के मैदान में मैरी कॉम स्पोर्ट्स अकादमी के द्वारा हॉकी मैच का भव्य आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन पंजवार पंचायत के मुखिया राकेश सिंह ने किया।
मैरी कॉम स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव संतोष सिंह ने बताया कि हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन किया जा रहा है इसमें चार टीमों ने भाग लिया है।

मैरी कॉम स्पोर्ट्स अकादमी ने सिवान हॉकी टीम को दो के बदले एक गोल से हराया। जबकि बालकों के मैच में सरस्वती शिशु मंदिर टारी और डीएवी पंचवार की टीम का मैच फाइनल में ड्रॉ रहा। मौके पर सैकड़ो की संख्या में दर्शकों ने उपस्थित होकर हॉकी खेल का आनंद उठाने के साथ खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
यह भी पढ़े
वोटिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच लॉक कर दिया गया है
बिहार में इस बार 56 लाख ज्यादा पड़े वोट,क्यों?
झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा ने पद संभाला
अपने घर में लड्डू गोपाल को रखे है या रखना चाहते हैं तो जाने सेवा की विधि


