सिसवन की खबरें : अखंड कीर्तन का समापन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के सिसवन पुरव पटी स्थित काली मंदिर में चल रहे चौबीस घंटे से अखंड कीर्तन का समापन हो गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन गांव वासियों के सहयोग से 24 घंटे के अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था।समापन समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और काली मां की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य आयोजन किया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और भोजन की व्यवस्था की गई थी। आयोजन को सफल बनाने में गांव वासियों का सहयोग रहा।
लावारिश बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के बख़री गांव के पूरब स्थित दाहा नदी पुल के समीप पुलिस ने एक लावारिश बाइक बरामद की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक का पता लगाने में जुट गई है।
सड़क दुर्घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान दरौली निवासी मनमोहन राम की पत्नी मैनादेवी के रूप में हुई है। घायल का इलाज निजी डॉक्टरों के क्लिनिक में कराया गया।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर सिवान मुख्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान हसनपुरा निवासी रहमान अंसारी के रूप में हुई है। घायल का इलाज निजी डॉक्टरों के क्लिनिक में कराया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर बढ़ते वाहनों की रफ्तार कारण इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर हॉकी मैच का हुआ आयोजन
वोटिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच लॉक कर दिया गया है


