पवन सिंह से शादी खुशी नहीं मजबूरी थी! ज्योति सिंह 

पवन सिंह से शादी खुशी नहीं मजबूरी थी! ज्योति सिंह

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

भोजपुरी सिनेमा के पावर पवन सिंह और ज्योति सिंह की पर्सनल लाइफ खूब चर्चा में चल रही है. कपल की शादी टूटने के कगार पर है. इस बीच ज्योति काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं और एक्टर पर जमकर हावी हो रही हैं. साथ ही वो कई खुलासे भी कर रही हैं. अब नई बातचीत में ज्योति ने शादी के वक्त अपने मन में चल रहे डर का जिक्र किया.

दो बार आया था पवन सिंह का रिश्ता

हाल ही में बिहार तक से एक्सक्लुसिव बातचीत में ज्योति ने बताया कि उनकी शादी कब, कैसे और किन परिस्थितियों में पवन सिंह से हुई थी. ज्योति के मुताबिक एक सुपरस्टार से शादी करने का उन्हें कोई एक्साइटमेंट नहीं था, बल्कि वो डर में थीं. उन्हें कुछ बातों पर एक्टर से सफाई चाहिए थी, जो उन्हें तब भी नहीं मिल पाई थी. बावजूद इसके पेरेंट्स की मर्जी से उन्हें शादी करनी पड़ी.

पवन सिंह से शादी कैसे हुई इसका जिक्र करते हुए ज्योति ने बताया कि- नीलम जी से शादी होने से पहले पवन जी का रिश्ता मेरे लिए आया था. लेकिन उस समय मेरी बड़ी बहन की भी शादी नहीं हुआ थी. तो मेरे पिता जी ने कहा कि दो बड़ी बहनों को बैठाकर मैं छोटी बेटी का रिश्ता तय नहीं करूंगा. इसके बाद उनकी शादी नीलम सिंह से हुई, फिर जब उनका देहांत हो गया था तो मेरे लिए वापस रिश्ता आया. तब हम दोनों की शादी हुई थी.

खुशी नहीं शादी के वक्त डर में थीं ज्योति!

ज्योति ने आगे बताया कि तब तक पवन जी सुपरस्टार बन चुके थे. ऐसा कोई एक्साइटमेंट नहीं था, क्योंकि मैं एक नॉर्मल फैमिली से आतीं हूं, और मैं एक ऐसा ही परिवार चाहती थी. कुछ चीजें होती हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते हो, और आप चाहते भी नहीं हो कि उसमें पड़ो. कुछ चीजों पर क्लैरिटी भी नहीं थी. लेकिन पेरेंट्स चाहते थे और हमारे यहां तो शुरू से रहा है कि जहां माता-पिता कहेंगे वहां शादी करनी है. तो रिश्ता आया, पसंद पापा की थी, तो हो गई.

ज्योति ने शादी में खटपट कब शुरू हुई की बात पर कहा कि अगर मैं वो कहानी शुरू करूंगी तो बहुत लंबी जाएगी. लेकिन जो क्लैरिटी मुझे शुरू नहीं थी, वही सब वजह थी. ज्योति का ऐसा कहना कई सवाल खड़े कर रहा है.

कॉन्ट्रोवर्सी किंग हैं पवन सिंह!

ज्योति पहले भी पवन सिंह पर गैर-संबंधों का आरोप लगा चुकी है. उन्होंने कहा था कि- पवन होटल में लड़कियों को लेकर जाते हैं. वहीं जब इनकी शादी हुई थी तब पावर स्टार अक्षरा सिंह संग रिलेशन में थे. शादी के वक्त अक्षरा से बातचीत को लेकर ज्योति का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. अक्षरा भी इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं ज्योति से शादी करते ही पवन संग उनका रिश्ता खत्म हो गया था. क्योंकि एक्टर ने उनसे छुपाकर सारी चीजें की थीं.

मालूम हो कि, ज्योति से पहले नीलम सिंह से पवन सिंह की शादी हुई थी, जिसका जिक्र ज्योति ने भी अपनी बातों में किया. नीलम ने शादी के 3 महीने बाद ही पवन के मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने आखिर अपनी जान क्यों दी, इसका असली खुलासा आजतक नहीं हो पाया है. हालांकि उन्हें आत्महत्या की ओर धकेलने को लेकर पवन सिंह पर भी कई आरोप लगते रहे हैं. लेकिन एक्टर उन्हें देवी बताते हैं.

यह भी पढ़े

सुहागरात से पहले दूल्हे ने छोड़ी दुनिया, शौहर की मौत पर होश खो बैठी दुल्हन

कोर्ट में नाबालिक बेटों ने कहा, मां ने ही मेरे पिता को मारा; महिला और उसके दो प्रेमियों को हुई उम्रकैद की सजा

चीन से  MBBS की डिग्री लेकर तैयार करने लगा खतरनाक जहर

बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण का प्रचार बंद, 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को होगा मतदान

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी 98 वर्ष के हुए

देशभर में लाखों लोगों को काटते हैं कुत्ते,क्यों?

तालिबान को मिला रूस का साथ,पाक की मुश्किलें बढ़ी 

‘बहन-बेटियों ने NDA की जीत पक्की की : पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!