थम गया बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर
11 को 1302 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का होगा फैसला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

घड़ी की सुई ने जैसे ही रविवार को शाम के 5 बजने का इशारा किया बिहार में दूसरे और आखिरी चुनाव प्रचार के लिए प्रचार का शोर थम गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां कैमूर, रोहतास और गया जिले में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं, तेजस्वी यादव ने रोहतास और राहुल गांधी ने किशनगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चुनाव खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 सीट पर होने वाले मतदान के लिए प्रचार रविवार शाम पांच बजे थम गया। इसके बाद इन जिलों में किसी भी प्रकार की सभा, रैली या रोड शो पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होगा उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं।
समर्थकों को साथ लेकर घूमेंगे प्रत्याशी
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को साथ लेकर लोगों से सम्पर्क साधने की कोशिश करेंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. सभी के कार्यकर्ता और समर्थक अलग-अलग टीम बना कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र घूम-घूम कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखे.
नतीजों से पहले जश्न का इंतजाम
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. राजनीतिक गलियारों से लेकर नुक्कड़ों तक हर जगह जीत की पूर्व तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर खास राजनीतिक दलों के समर्थकों ने नतीजों से पहले ही बैंड-बाजा, फूल, मिठाई, यहां तक कि ऊंट और हाथी तक की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. सुल्तानगंज, आलमगंज, करबिगहिया, फुलवारीशरीफ, दानापुर इलाकों के बैंड-बाजे वालों के पास पिछले दो दिनों से खूब रौनक है. राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता बैंड-बाजा की बुकिंग के लिए आ रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं.
11 को 1302 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का होगा फैसला
दूसरे चरण में 1302 प्रत्याशी मैदान में
- यह भी पढ़े…………..
- अतरसन गांव में जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, छह लोग घायल
- सीएम योगी ने कहा जो अपराध करेगा, उसका टिकट यमलोक तक पक्का
- पत्नी की जिद के आगे झुका पति, प्रेमी से करा दी शादी
Beta feature


