अनियंत्रित कार ने बुलेट को रौंदते हुए पिककप में मारा टक्कर, घटना में बुलेट चालक घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर कॉलेज रोड सन राइज पब्लिक स्कूल के निकट एक अनियंत्रित कार ने बुलेट को रौदते हुए पिककप में टक्कर मार दिया। इस घटना में बुलेट चालक घायल हो गया, जबकि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
घटना को देख आस पास के लोग बीच बचाव को दौड़े और बुलेट चालक को उठाकर सामुदायिक अस्पताल लाया । घायल चालक मशरख थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के झूलन सहनी के पुत्र मिथलेश कुमार सहनी बताया जाता है।

वहीं बेलोनो चालक वैशाली के लाल गंज थाना क्षेत्र के काठी गांव के जितेंद्र तिवारी के पुत्र शिवम कुमार शामिल हैं। बुलेट चालक मशरख से परसौना जा रहा था जबकि बेलोनो मारुति कार बनियापुर से घर लाल गंज लौट रहा था।
अमनौर कॉलेज रोड सनराइज पब्लिक स्कूल के निकट अनियंत्रित कार ने बुलेट को रौंदते हुए आगे खड़ी पिककप गाड़ी से टक्कर मार दिया, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि पिककप गाड़ी सामने खड़ी थी, अन्यथा बुलेट चालक को कुचलते हुए कई लोगों को दबोच लेती।
घटना से अमनौर सोनहो पथ पर घंटों जाम लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गई। बुलेट चालक बाल बाल बच गया।
यह भी पढ़े
दिल्ली से लेकर घर लाए पुत्री को पिता ने गोली मार कर दी हत्या
एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने से कॉलोनी वीरान हो रही है
कैसे हुआ इतनी बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश?
जैश 24 साल बाद दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था
राज्यों को नियमित खर्चों के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है,क्यों?
सब्सिडी पर क्यों खर्च हो रहा सारा राजस्व?


