बिहार में हार के बाद कांग्रेस चुनाव आयोग पर भड़की 

बिहार में हार के बाद कांग्रेस चुनाव आयोग पर भड़की

चुनाव आयोग और उसका SIR जिम्मेदार-कांग्रेस

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग को “मूक दर्शक” करार दिया है। उनका दावा है कि मतदान के ठीक पहले महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए गए, जिसने NDA की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने अंतिम चरण में है। मतगणना के शुरुआती रुझान में महागठबंधन बुरी तरह से पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है, जबकि एनडीए के बार फिर से सत्ता पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस पार्टी ने अपनी इस हालत के लिए चुनाव आयोग और एसआईआर को जिम्मेदार बताया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा की चुनाव की मतगणना के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव उनके और बिहार की जनता के बीच सीधी लड़ाई बन गया है।

एएनआई से बात करते हुए खेड़ा ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि इस मुकाबले में उनकी बढ़त बिहार की जनता पर भारी पड़ रही है। रुझानों को लेकर उन्होंने कहा, “यह तो अभी शुरुआती रुझान हैं, हम थोड़ा इंतजार कर रहे हैं। शुरुआती रुझान साफतौर पर बता रहे हैं कि ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता पर बढ़त बनाते हुए दिख रहे हैं।

मैं बिहार की जनता को कम नहीं मानता। उन्होंने एसआईआर और वोट चोरी के बावजूद मुकाबला किया। यह मुकाबला सीधे तौर पर बिहार की जनता और भारत के चुनाव आयोग के बीच है, अब देखते हैं कौन जीतता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक किताब है ‘प्रेम से सेवा करना’। ज्ञानेश कुमार अब प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी यही किताब लिख रहे हैं।

पवन खेड़ा के अलावा कांग्रेस के दूसरे नेता उदित राज ने बिहार चुनाव में कांग्रेस और महागठबंधन की हार के लिए चुनाव आयोग और एसआईआर को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “यह भाजपा या एनडीए की नहीं, बल्कि एसआईआर की जीत है; यह एकतरफ़ा प्रतीत होता है। हमने एसआईआर का लगातार विरोध किया है और जवाब माँगा है, लेकिन चुनाव आयोग ने निर्देशानुसार जवाब दिया। चुनाव आयोग अब भी दावा कर रहा है कि उसे कोई आपत्ति नहीं मिली।”

आपको बता दें कांग्रेस नेता की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब बिहार चुनाव की मतगणना में कांग्रेस पार्टी और उनका गठबंधन बुरी तरह से पिछड़ रहा है। वहीं, दूसरी और भाजपा और उनका गठबंधन एक बार फिर से सत्ता की तरफ बढ़ता दिख रहा है।

 चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार का बिहार चुनाव दो चरणों में होगा, पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। बिहार में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर 2025 को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर 2025 को होगी,

जबकि नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव 2025 बेहद दिलचस्प रहने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगातार सत्ता बचाने की कोशिश में है,

जबकि तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहा है।पिछले चुनाव में जहां एनडीए ने बहुमत हासिल किया था, वहीं इस बार के Bihar chunav में मतदाताओं का रुझान अहम भूमिका निभाएगा।

2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत हासिल किया था। एनडीए को कुल 125 सीटें मिली थीं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 74 सीटें, जेडीयू (JDU) ने 43 सीटें, वीआईपी (VIP) ने 4 सीटें और हम (HAM) ने 4 सीटें जीती थीं।

वहीं महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-लेफ्ट) को 110 सीटें मिलीं। इसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 75 सीटें, कांग्रेस (INC) ने 19 सीटें और वाम दलों ने 16 सीटें हासिल की थीं। नीतीश कुमार ने एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!