भागलपुर में 7 हथियारों के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
दियारा में फसल लूटने और जमीन कब्जाने की तैयारी में था
नवगछिया पुलिस-एसटीएफ ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

नवगछिया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। अपराधी के पास से सात हथियार और 35 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी दियारा इलाके में फसल लूटने और खेती की जमीन पर कब्जा करने की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए की गई।गिरफ्तार अपराधी की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के लतीपुर गांव निवासी सकला यादव के रूप में हुई है।
सकला यादव पर 17 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर शंकरपुर दियारा में करीब आधा दर्जन अपराधी फसल लूटने और खेती की जमीन पर कब्जा करने के इरादे से भारी मात्रा में हथियारों के साथ इकट्ठा हुए हैं। सूचना के आधार पर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में परबत्ता थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम गठित की गई।टीम ने दियारा इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और छापेमारी की।
इस दौरान चार-पांच अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने मौके से कुख्यात अपराधी सकला यादव उर्फ सकली को गिरफ्तार कर लिया।निशानदेही पर पुलिस ने जिंदा कारतूस, 5 राइफल संग किया गिरफ्तार, सकला यादव की निशानदेही पर पुलिस ने दियारा में छापेमारी कर पांच .315 राइफल, दो देशी मास्केट, 35 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
पूछताछ के दौरान सकला यादव ने पुलिस के समक्ष अपनी पूरी आपराधिक योजना कबूल कर ली है। अपराधी फसल लूट और वर्चस्व की जंग को लेकर एकत्रित हुए थे और बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे।वही मामले को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर कारवाई की गई है, जिसमे एक कुख्यात अपराधी सकला को गिरफ्तार किया गया उसके निशानदेहि पर हथियार की बारदगी की गई, साथ अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े
जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 साल से फरार चल रहा 50 हजार इनामी बदमाश पकड़ाया
भरोसा जीतने के लिए नीतीश कुमार बनना पड़ता है


