नीतीश कुमार 20 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ

नीतीश कुमार 20 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बाद बिहार में गुरुवार 20 नवंबर को नयी सरकार बनने जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने जा रहा है. गुरुवार शाम करीब चार बजे नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री गुरुवार दोपहर तीन बजे पटना पहुंचेंगे. इसके बाद शपथ कार्यक्रम शुरू होगा.

बड़े नाम होंगे शपथ ग्रहण में शामिल

इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान के साथ आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. इनके अलावा एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को भी समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है.

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम

सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार के साथ दो दर्जन से अधिक मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी. समारोह की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने पूरी तैयारी का जायजा लिया और कुछ निर्देश दिये. जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण के ऐतिहासिक पल को देखने और अपने नेताओं को सुनने के लिए हजारों की संख्या में आमजन भी गांधी मैदान में जुटेंगे.

सीएम ने अधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण की तैयारी देखी

नयी सरकार के गठन की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार तथा मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित आला अधिकारियों के साथ गांधी मैदान पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा.

भाजपा ने केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किये

भाजपा संसदीय बोर्ड ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी कर यह जानकारी दी है. भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को पूर्वाह्न में पार्टी मुख्यालय के अटल सभागार में बुलायी गयी है.

क्या बोले NDA के नेता

जदयू नेता संजय कुमार झा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह एक बड़ा आयोजन होगा, जो चुनाव में मिली बड़ी जीत के अनुरूप होगा, ताकि अगले पीढ़ी के विकास की बड़ी चुनौती को साधा जा सके, जिसका मौका जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को दिया है.

बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि शपथ ग्रहण न केवल एक संवैधानिक प्रक्रिया है, बल्कि बिहार के लिए एक नए विकास पथ की शुरुआत का प्रतीक भी है. देशभर के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, अनेक केंद्रीय मंत्री और अन्य राष्ट्रीय स्तर के अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को प्रस्तावित है. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था और अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.

CM नीतीश ने लिया जायजा

अधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में अति विशिष्ट व्यक्तियों, नवनिर्वाचित विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में पहुंचने वाले आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य उपलब्ध कराई जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नितिन नबीन और मंत्री संजय सरावगी के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

शपथ ग्रहण में पहुचेंगे सभी मतदाता

गांधी मैदान में बनाया जा रहा मुख्य मंच का निर्माण वीवीआइपी सुरक्षा मानकों के आधार पर कराया जा रहा है. पंडाल, साउंड सिस्टम, और आसपास बैरिकेडिंग की भी पूरी तैयारी की जा रही है. मैदान को अलग-अलग प्रक्षेत्रों में बांटकर तैयारी की जा रही है जिससे भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो. भाजपा का कहना है कि इस समारोह में आने के लिए सभी मतदाताओं को आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, जिन्होंने एनडीए को अपार समर्थन दिया है. इस समारोह में दो से तीन लाख लोग पहुंचेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!