बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड,क्यो?

बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड,क्यो?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

नवंबर का महीना लगभग बीतने वाला है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में सर्दियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की स्थिति बन रही है। अगले 24 घंटे के भीतर अंडमान सागर में मौसम अचानक करवट ले सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 25-29 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 25-27 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल और माहे में भी तेज बरसात का अनुमान जताया गया है।

IMD ने 30 नवंबर तक आंध्र प्रदेश, केरल और पुडुचेरी के भी तटीय इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में समुद्र पूरे उफान पर रहेगा, जिससे मछुआरों और पर्यटकों को तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है।

पहाड़ी राज्यों में गिरेगा तापमान

उत्तर भारत की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में तापमान तेजी से लुढ़क रहा है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पारा अभी से रिकॉर्ड तोड़ने लगा है। मौसम विभाग ने आज भी श्रीनगर, नैनीताल और देहारदून समेत मनाली और शिमला में तापमान तेजी से कम होने का अनुमान लगाया है।

दिल्ली में सांसों का संकट बरकरार

दिल्ली में गिरते तापमान के साथ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। राजधानी में भी मौसम जल्द ही करवट ले सकता है, जिससे दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड का एहसास होने वाला है। हालांकि, इस बीच दिल्ली एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 के पार पहुंच गया है, जिससे लोगों का सांस लेना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है।

यूपी कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से कम हो गया है। इस लिस्ट में कानपुर, इटावा, बाराबंकी, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर का नाम शामिल है। IMD के अनुसार, अगले हफ्ते तक तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो सकता है।

बिहार में सर्द हवाओं से बढ़ेगी ठंंड

बढ़ती ठंड के साथ बिहार के कई हिस्से कोहरे के चपेट में आने लगे हैं। पटना समेत आसपास के कई जिलों में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है। IMD के अनुसार, उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बिहार से सटे पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी ठंड का एहसास बढ़ने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!