सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर उत्पाद थाने की पुलिस ने बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के दिघवा दुबौली बाजार में अभियान चलाते हुए शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में छपरा जिले के पानापुर निवासी लाल धोरा यादव और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण बनकट्टी गांव निवासी जितेंद्र महतो शामिल हैं। दोनों शराब के नशे में पाए गए, जिसके बाद टीम ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l
कोचिंग से लौट रहे छात्र पर हमला कर 14 सौ रूपये छीना
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सदौवा गांव में कोचिंग से लौटते समय छात्र पर हमला कुछ युवकों ने कर जेब में रखे 1400 रुपये छीन लिए l पुलिस ने उक्त्त युवकों क्के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
बता दें कि थाने क्षेत्र के सदौवा गांव के विकास कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कोचिंग से लौटकर घर आ रहा था। इसी दौरान गांव के दरवाजे पर मनोज रावत और सरोज रावत ने उसे रोककर रड से हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान दोनों ने उसकी जेब से 1400 रुपये निकाल लिए और जान से मारने की धमकी भी दी l पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
पूर्व जिला पार्षद स्व. आशुतोष कुमार सिंह की 61वीं जयंती मनायी गयी
रघुनाथपुर : टारी में बंद घर से 30 लाख के संपत्ति की हुई चोरी,शादी समारोह में दिल्ली गया था परिवार
अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए सख़्त नियम क्यों ज़रूरी हैं?
भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके से 100 से ज़्यादा लड़कियां गायब! इस काम के लिए हो सकती हैं इस्तेमाल
सिधवलिया(गोपालगंज) l सिधवलिया थाने क्षेत्र के बलरा गांव में जमीनी विवाद में उसी गांव के पांच लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर सोने की अंगूठी छीन लिए जिसकी थाने की पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मोहम्मद उमराती मियां ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर बताया कि विवाद के दौरान आरोपितों ने लाठी–डंडे से हमला किया और उनकी सोने की अंगूठी छीन ली। पुलिस ने मामले में ममलनिशा, जुमराती मियां, सलमान मियां, अफसाना खातून और जहाना खातून के खिलाफ प्राथमिकी कर ली है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


