सिसवन की खबरें : किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के वीरती लखेराज गांव में कालीमंदिर के प्रांगण में किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के पशुपालकों की देशज तकनीकी ज्ञान के बारे में जानकारी बढ़ाना था। प्रशिक्षण का आयोजन बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग के डॉ. सरोज कुमार ने बताया कि पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों का उपचार प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा संभव है।शिविर में किसानों को पशुओं के स्वास्थ्य, पोषण और प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया गया। वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि में नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने और अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर दो युवक घायल हो गए। घायलों में सारण जिले के रसूलपुर थाना के बंसी छपरा गांव निवासी भगेलु राम का पुत्र हरिओम राम व थाना क्षेत्र के बखरी निवासी विश्वनाथ राम का पुत्र दीपक राम शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड मुख्यालय में एमओ के नहीं बैठने से ग्रामीण परेशान हैं। राशन कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की और प्रदर्शन किया। बीडीओ ने बताया कि एमओ को सप्ताह में दो दिन बैठना है, लेकिन वे नहीं आते ।
यह भी पढ़े
विधानसभा सत्र के बीच ही यूरोप चले गए तेजस्वी यादव?
विमान से उतरे पुतिन को पीएम मोदी ने गले लगा लिया
मौसम विभाग ने तीखी सर्दी की चेतावनी दी है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी
कई ‘मुखिया जी’ इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, कैसे?


