बिहार के छपरा में नाबालिग प्रेमी युगल की दिल दहला देने वाली मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मोती छपरा गांव में पंखे में फांसी का फंदा लगाकर दोनों प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या:
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):

बिहार के छपरा में नाबालिग प्रेमी युगल की दिल दहला देने वाली मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। घटना सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती छपरा गांव की बताई जा रही है। जहां पंखे में फांसी का फंदा लगाकर दोनों प्रेमी जोड़े एक साथ आत्महत्या कर लिया है। हालांकि यह हृदय विदारक घटना बुधवार की देर शाम की बताई गई है।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। जितने लोग उतने ही चर्चा सरेआम सुनने को मिल रही है।लगभग पंद्रह वर्ष की उम्र के दो नाबालिग प्रेमी- प्रेमिका ने घर के पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पढ़ने और घर परिवार के साथ रहने की इस उम्र में इस कदर भयावह कदम उठाए जाने से गांव के लोग स्तब्ध रह गए हैं, वहीं दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृत प्रेमी की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव निवासी गनपत महतो के पुत्र सनिस महतो के रूप में हुई है, जो अपने मामा के घर मोती छपरा गांव में रहता था। वहीं मृत नाबालिग युवती मोती छपरा गांव निवासी जयलाल प्रसाद की पुत्री थी।
दोनों के घर आसपास ही है। हालांकि परिजन घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। शाम ढलने के बाद जब मृत प्रेमिका के वृद्ध दादा खेत से लौटे तो उन्होंने उसे आवाज दी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। काफी देर प्रतीक्षा करने के बाद उन्होंने घर का कमरा खोला तो सामने जो दृश्य दिखा, उसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे की छत पर लगे पंखे से दोनों नाबालिग बच्चों के शव एक ही रस्सी से लटके हुए थे। चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बताया जाता है कि घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने शवों का अंतिम संस्कार करने का निर्णय भी लिया था, लेकिन बाद में समझदारी दिखाते हुए इसकी सूचना स्थानीय सहाजितपुर थाने की पुलिस को दी गई। तब जाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
नाबालिग प्रेमी युगल की इस हृदयविदारक मौत ने गांव में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मासूम उम्र में ऐसा कठोर कदम उठाने के पीछे क्या परिस्थितियां बनीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोग घटना से बेहद मर्माहत हैं और दोनों परिवारों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है। हालांकि सारण पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। गांव अब भी शोक और अविश्वास की स्थिति में है, क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि दो नाबालिग प्रेमी जोड़े इस तरह जिंदगी से हार मान लेंगे।
यह भी पढ़े
लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विधानसभा सत्र के बीच ही यूरोप चले गए तेजस्वी यादव?
विमान से उतरे पुतिन को पीएम मोदी ने गले लगा लिया
मौसम विभाग ने तीखी सर्दी की चेतावनी दी है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी


