गुठनी में भीषण सड़क हादसा, पांच लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के गुठनी–दरौली मुख्य मार्ग पर सेलौर गांव के पास देर रात बोलेरो और खड़े ट्रक की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल—
➡️ ज्योति सिंह (13)
➡️ अमरेश उर्फ विक्की सिंह (50)
➡️ सौम्या (11)
➡️ चालक बृजेश राम (45)
➡️ गांव-रसरी, सराय गणेश, घोसी (मऊ) यूपी
स्थानीय लोगों ने सभी को गुठनी PHC पहुंचाया, जहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
वहीं विक्की सिंह की हालत बिगड़ने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। ग्रामीणों के अनुसार बोलेरो इतनी जोर से टकराई कि लोग अंदर फंस गए, जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और राहत कार्य कराया।
यह भी पढ़े
छपरा–जालना विशेष ट्रेन 5 दिसंबर को चलेगी, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की जानकारी
मशरक की खबरें : छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष नजर बनाए रखने का इंस्पेक्टर ने दिए निर्देश
बिहार के छपरा में नाबालिग प्रेमी युगल की दिल दहला देने वाली मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विधानसभा सत्र के बीच ही यूरोप चले गए तेजस्वी यादव?
विमान से उतरे पुतिन को पीएम मोदी ने गले लगा लिया
मौसम विभाग ने तीखी सर्दी की चेतावनी दी है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी
कई ‘मुखिया जी’ इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, कैसे?


