बखरी में 101 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, पिकअप व मोबाइल जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बेगूसराय जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है.प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर सुल्तानपुर के निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र चंद्र किशोर सिंह को बखरी के नदैल चौक समीप से गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 101 किलो से गांजा बरामद किया है.जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने तस्करी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी पुलिस के सामने रखे हैं. जिनकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.
इधर एसपी मनीष ने मामले में विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 01 तस्कर को 01 पिकअप,01 मोबाईल एवं 101 किलोग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया कि बखरी थाना को जिला आसूचना इकाई के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई की समस्तीपुर जिला के विथान के तरफ से नदैल घाट बखरी के तरफ एक व्यक्ति अवैध नशीला पदार्थ लिए हुए पिकअप वाहन बीआर 09 एम 8452 से आ रहे हैं.
जिसे वाहन चेकिंग के क्रम में पकड़ा जा सकता है.प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को संज्ञान में दिया गया तथा निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी कुंदन कुमार एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी,जिला आसूचना इकाई,बेगूसराय,चीता बल व सशस्त्र बल के द्वारा नदैल घाट के पास पहुँचकर वाहन चेकिंग लगाया गया.तभी समस्तीपुर के तरफ से आ रहे पिकअप वाहन पर सवार एक व्यक्ति जो पुलिस टीम के द्वारा वाहन रोकवाने पर भागने का प्रयास करने लगा.जिसे पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया.
पकड़ाए व्यक्ति से पूछताछ करने एवं विधिवत तलाशी लेने पर उनके पिकअप वाहन के तहखाने में छिपाकर रखे 101 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.वही मामले में आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.इस छापेमारी में एसडीपीओ के अलावा बखरी थाना के पुअनि मनीष कुमार,पुनि बैजनाथ कुमार,पुअनि राजीव रंजन,सअनि राजेश कुमार,जिला आसूचना इकाई बेगूसराय तथा चीता बल के जवान मौजूद थे.
यह भी पढ़े
व्यवसायी साथ लूट व गोलीकांड मामले में एक गिरफ्तार
गुठनी में भीषण सड़क हादसा, पांच लोग घायल
सिधवलिया की खबरें : वैन असंतुलित होकर एक पेड़ से टकड़ाई चालक उपचालक घायल
छपरा–जालना विशेष ट्रेन 5 दिसंबर को चलेगी, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की जानकारी


