कैसे हुई 25 लोगों की मौत?

कैसे हुई 25 लोगों की मौत?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोवा में एक बड़ी दुर्घटना घटी थी, जहां एक नाइक क्लब में भीषण आग लगने के बाद 25 लोगों की मौत हो गई थी। 6 दिसंबर की रात नॉर्थ गोवा के अरपोरा नाइट क्लब में अचानक आग लगने के बाद भयानक हादसा हो गया था।इस दुर्घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो में एक महिला डांसर परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है।

वीडियो में दिख रहा है कि डांसर स्टेज पर डांस कर रही है और पीछे आग धीरे-धीरे फैल रही है। कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहे हैं कि आखिर वो बेली डांसर कौन हैं और अब उनकी स्थिति कैसी है? बता दें, डांसर का नाम क्रिस्टिना है और वो कजाकिस्तान की प्रोफेशनल डांसर है, जो नाइट क्लब में काम करती हैं।

देवदूत बनकर आया क्रू मेंबर

उन्होंने कहा, मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या हुआ। मैं बस रो रही थी और मेरा सिर हिल रहा था। क्रिस्टिना ने बताया कि क्रू मेंबर की वजह से मेरी जान बच पाई। जब वह ग्रीन रूम की ओर भागने की कोशिश कर रही थी तो क्रू मेंबर ने उन्हें रोका क्योंकि आग वहां तक पहुंच चुकी थी। क्रिस्टिना ने कहा कि उन्होंने मुझे वहीं रोक दिया, यही मेरी जान को बचाने वाला पल था।

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

आसान भाषा में इस कुछ यूं समझिये कि इस नाइट क्लब को आग लगाने वाले डिब्बे की तरह बनाया गया था। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पटाखों का इस्तेमाल हद से ज्यादा किया गया। नतीजा ये हुआ कि भीषण आग लगी जिसने 25 लोगों की जान ले ली।

शनिवार रात की त्रासदी के दो दिन बाद मलबे को समेटा जा रहा है। क्लब के मालिकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। स्टाफ के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। कई पंचायत अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

सजावट बनी आग के तेजी से फैलने की वजह

‘Birch By Romeo Lane’ के इंस्टाग्राम हैंडल पर इसे फर्स्ट आइलैंड क्लब बताया गया है। तस्वीरों में छत समेत सजावट में बांस का बहुत ज्यादा इस्तेमाल दिखाई पड़ता है। वीडियो में दिख रहा है कि आग कुछ ही मिनटों में छत पर फैल गई, जिससे पता चलता है कि आग पकड़ने वाली चीजों के इस्तेमाल से ये हादसा इतना बड़ा हो गया।

इतना ही नहीं आइलैंड क्लब तक जाने के लिए एक पतला रास्ता था। यह रास्ता क्लब का एंट्रेंस-कम-एग्जिट था। इसमें कुछ कैनोपी जैसे आर्च थे, जो आग पकड़ने वाली चीजों से बने थे।

फायरफाइटर्स को अंदर जाने में आई परेशानी

क्लब में कोई चौड़ा एंट्रेंस नहीं था जिससे फायर इंजन वहां तक पहुंच सके। फायरफाइटर्स ने कहा कि उन्हें फायर इंजन क्लब से करीब 400 मीटर दूर पार्क करन पड़ा। इससे रेस्क्यू मिशन मुश्किल हो गया और शायद इसी वजह से ज्यादा मौतें हुईं।

जांच में यह भी पता चला है कि क्लब के पास फायर सेफ्टी क्लीयरेंस नहीं था। हैरानी की बात है कि क्लब में कोई चालू फायर एक्सटिंग्विशर या सेफ्टी अलार्म नहीं मिला।

goa club

स्टेज छोड़ भागे डांसर और म्यूजिशियन

शनिवार रात, ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ एक बॉलीवुड बैंगर नाइट होस्ट कर रहा था। इवेंट के लिए एक DJ, डांसर और म्यूजिशियन को बुलाया गया था। वायरल होते वीडियो में एक डांसर ‘महबूबा महबूबा’ गाने पर नाच रही है और भीड़ उसे चीयर कर रही है, तभी इलेक्ट्रिक पटाखे फूटते हैं जिससे चीयर और तेज हो जाति हैं। कुछ देर बाद, छत पर आग की लपटें दिखाई देती हैं।

इस दौरान क्लब जे दो स्टाफ कंसोल की तरफ दौड़ते हुए और आग के नीचे से एक लैपटॉप निकालते हुए दिखते हैं। शुरू में भीड़ घबराई हुई नहीं लगती, और कोई डांसर की तारीफ में यह भी कहता है, ‘आग लगा दी आपने’। हैरानी की बात है कि लोगों को चेतावनी देने और शांति से जगह से बाहर निकलने के लिए कहने के लिए कोई अनाउंसमेंट नहीं की जाति है।

जैसे ही आग फैलती है, म्यूजिशियन अपने इंस्ट्रूमेंट छोड़कर सुरक्षित जगह भागते हैं। फिर डांसर, स्टाफ और भीड़ में मौजूद लोग बाहर निकलने लगते हैं।

बेसमेंट में मौत का जाल

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और क्लब में जमा भीड़ पतली सी एग्जिट की तरफ जाने लगी। इस अफरा-तफरी में, कुछ टूरिस्ट बेसमेंट में किचन की तरफ भागे, जहां करीब 20 स्टाफ मेंबर काम कर रहे थे।

जब तक उन्हें गलती का एहसास हुआ और उन्होंने वापस मुड़ने की कोशिश की, तब तक पूरी मंजिल में आग लग चुकी थी, जिससे एग्जिट का उनका रास्ता ब्लॉक हो गया। इस बीच, जहरीला धुआं बेसमेंट और किचन में भर गया था, जिससे वह मौत का जाल बन गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर लोगों की मौत जलने से नहीं, बल्कि जहरीला धुआं अंदर लेने के बाद दम घुटने से हुई। क्लब तक जाने वाली पतली सड़क फायरफाइटर्स के लिए एक चुनौती साबित हुई, और जब तक वे बेसमेंट तक पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!