सिधवलिया की खबरें :  आचार्य चंदन पांडेय “नया भारतीय वैदिक संस्कृत ज्योतिष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन” में हुए सम्‍मानित

 

सिधवलिया की खबरें :  आचार्य चंदन पांडेय “नया भारतीय वैदिक संस्कृत ज्योतिष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन” में हुए सम्‍मानित

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया( गोपालगंज)

दिल्ली के बसंत कुंज में फ्यूचर फेस पॉइंट द्वारा आयोजित “नया भारतीय वैदिक संस्कृत ज्योतिष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में ज्योतिषाचार्य, विद्वान और शोधकर्ता शामिल हुए। इसी मंच पर गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के झझवा गांव निवासी आचार्य चंदन पांडेय को उनके उत्कृष्ट ज्योतिषीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान मंच की अध्यक्षता कर रहे पंडित एच.ए. भारद्वाज ने आचार्य चंदन पांडेय को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

 

आयोजन समिति ने बताया कि आचार्य पांडेय वर्षों से वैदिक ज्योतिष, राशिचक्र अध्ययन और संस्कृत आधारित ज्योतिषीय शोध में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसी कारण उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष रूप से चयनित कर सम्मानित किया गया।सम्मेलन में मौजूद विद्वानों ने कहा कि वैदिक ज्योतिष को वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने के लिए भारत के युवा आचार्यों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

 

आचार्य चंदन पांडेय ने सम्मान पाकर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह सम्मान उनके साथ-साथ पूरे गोपालगंज जिले के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम के अंत में देश-विदेश से आए प्रतिभागियों के बीच विचार-विमर्श सत्र भी आयोजित हुआ।

 

 

पुलिस ने दो पिकअप से सात मवेशी और तीन बछड़ा जप्त किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया( गोपालगंज)
सिधवलिया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पिकअप से सात मवेशी और तीन बछड़ा जप्त किया। यह कार्रवाई बरहिमा एनएच-27 टोल प्लाजा के पास की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जाम में फंस जाने के कारण पुलिस ने उसे दबोच लिया। थाना अध्यक्ष सोमदेव झा ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों में संजय चौहान (दनियाडी, थाना सुजान, कुशीनगर), संजय कुशवाहा (रामपुर बगरा, थाना तरैया सुजान, कुशीनगर), अवधेश पटेल (मटहनीया बाजार, थाना विशंभरपुर), राहुल यादव (कोइनाहा, थाना तरैया सुजान, कुशीनगर), ध्रुव साह (मटहनिया सलेहपुर, थाना विशंभरपुर) और बालकिशन यादव (बलुअन रायमन) शामिल हैं। सभी आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
[

 

 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  ने मोहम्मदपुर बैंक का निरीक्षण किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया( गोपालगंज)
सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 राजेश कुमार ने मोहम्मदपुर बैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया सभी सातों थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्षों के नियमित बैंक की जांच की जाए, बिना पासबुक के कोई बैंक में जाने या ना पाए, संदिग्ध गतिविधियों पर कार्यवाही की जाए l बैंकों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए देर रात को एटीएम की सुरक्षा की उन्होंने समीक्षा की l सिधवलिया, मोहम्मदपुर, बैकुंठपुर,माझा, बरौली और माधोपुर स्थित बैंकों की सुरक्षा बढ़ाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!