रोहतास में 2 गुटों में गोलीबारी, 2 लोग घायल, घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

रोहतास के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में बुधवार देर शाम 2 पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के दो घायलों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए बनारस ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है,गिरफ्तार घायलों की पहचान अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ कौशल पासवान, नोखा थाना के कदवां निवासी राधा पासवान और पकड़िया गांव के विमलेश सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, ये तीनों पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद में शामिल थे। भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद अकोढ़ीगोला पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि मौके से 29 जिंदा कारतूस, देसी पिस्टल के 21 खोखे, देसी कट्टा के 11 खोखे, दोनाली बंदूक के 2 खोखे, 3 पिस्टल के पिलेट और एक देसी कट्टा का फटा हुआ बैरल मिला है।
मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही रोहतास एसपी रोशन कुमार ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।पुलिस शुरुआती जांच में इस गोलीबारी को आपसी वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम मान रही है। हालांकि, पूरे मामले की गहन छानबीन जारी है।
यह भी पढ़े
कक्षा 1 – 8 तक के सरकारी स्कूली बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी
विवेक रंजन मैत्रेय ने सीवान के 38 वें जिलाधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण


