गोपालगंज : गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सप्ताह में पाँच दिन चलेगी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

रेलवे मंत्रालय ने गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15079/15080 को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन 13 दिसंबर 2025 से सप्ताह में पाँच दिन संचालित की जाएगी। इस फैसले से यात्रियों में राहत की उम्मीद बढ़ गई है। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन के पीछे 10 दिसंबर को गाड़ी संख्या 03215/03216 थावे-पटना ट्रेन के निरस्त को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया था।
धरना का नेतृत्व बैकुंठपुर के पूर्व जिला परिषद विजय बहादुर ने किया। धरना के बाद रेलवे ने गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सप्ताह में पाँच दिन चलाने का निर्णय सार्वजनिक किया। हालांकि, पूर्व जिला परिषद विजय बहादुर ने कहा कि मैं रेलवे विभाग को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया, लेकिन हमारी मुख्य मांग अब भी अधूरी है।
गाड़ी संख्या 03215/03216 थावे-पटना ट्रेन को भी जल्द बहाल किया जाए, अन्यथा इससे बड़ा आंदोलन होगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि गोरखपुर-पाटलिपुत्र रूट पर इस एक्सप्रेस ट्रेन के पाँच दिन चलने से यात्रा और भी सुगम होगी तथा गोपालगंज सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे का यह निर्णय क्षेत्र के लोगों के हित में अहम कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े
मणिपुर को सशक्त राज्य बनाएं- राष्ट्रपति
शोभेपुर में 70 लाख की बड़ी चोरी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के घर से जेवर-नगदी पार
गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, लालू यादव की प्रॉपर्टी सीज कर स्कूल खोलेगी नीतीश सरकार

