बगौरा में संकुलस्तरीय TLM मेला का आयोजन

बगौरा में संकुलस्तरीय TLM मेला का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन, (बिहार)।

सीवन जिला के दारौंदा प्रखण्ड अंतर्गत बगौरा स्थित CRC लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के विशाल परिसर में शनिवार को संकुलस्तरीय टीएलएम (Teaching Learning Material) मेला का सफल आयोजन किया गया।
इस मेले का उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षण–अधिगम प्रक्रिया को अधिक रोचक, प्रभावी और बाल-केंद्रित बनाना रहा।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

TLM मेले का शुभारंभ संकुल के संचालक प्रवीण तिवारी व उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
संचालक ने कहा कि मेले में संकुल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा अपने-अपने स्तर के अनुसार तैयार किए गए शिक्षण सहायक सामग्री (TLM) का प्रदर्शन किया। इन शिक्षण सामग्रियों में गणितीय मॉडल, भाषा शिक्षण चार्ट, विज्ञान प्रयोग सामग्री, सामाजिक विज्ञान से जुड़े मानचित्र व चार्ट, खेल-खेल में सीखने वाले उपकरण तथा स्थानीय संसाधनों से निर्मित नवाचारी सामग्री शामिल रही।इस तरह के आयोजन से छात्र/छात्राओं में शिक्षण गतिविधि व रचनात्मकता बढ़ती हैं।

वही समन्वयक विजय साह ने बताया कि टीएलएम के माध्यम से बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ती है और कठिन विषयों को भी आसानी से समझाया जा सकता है। मेले में उपस्थित शिक्षकों ने एक-दूसरे के द्वारा तैयार की गई सामग्री का अवलोकन किया और उनके उपयोग पर अनुभव साझा किए। इस दौरान शिक्षण पद्धतियों में नवाचार, गतिविधि आधारित शिक्षण और बच्चों की सहभागिता बढ़ाने पर विशेष चर्चा की गई।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक, संकुल के सभी शिक्षक अतिथियों ने शिक्षकों व बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों व शिक्षकों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिलता है और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होता है।

कार्यक्रम के अंत में चयनित श्रेष्ठ टीएलएम को मेडल, कॉपी व कलम देकर पुरस्कृत किया गया तथा अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!