धूम धाम से मनाया गया श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 138 वाँ जन्म महोत्सव

धूम धाम से मनाया गया श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 138 वाँ जन्म महोत्सव
गाजे बाजे के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा,
उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,
रविवार को ऊषा कीर्तन से हुई जन्मोत्सव की शुरुआत.
जाज़क गण ने कहा श्रीठाकुर के बताए मार्ग पर चल कर ही होगा जनकल्याण

श्रीनारद मीडिया,  चंद्रशेखर, छपरा, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

परमप्रेममय युगपुरुषोतम श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 138 वां जन्म महोत्सव रविवार को रामराज्य चौक स्थित जिला परिषद के मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी. इस दौरान गाजे बाजे के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो श्रीमंदिर से धर्मनाथ जी मंदिर होते बहुरियाकोठी के रास्ते मलखाना चौक, नगर थाना चौक व नारायण चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल रामराज चौक स्थित जिला परिषद के मैदान में पहुंच धर्म सभा में तब्दील हो गई.

 

शोभा यात्रा में वंदे पुरूषोत्तमम के उदघोष से पूरा शहर गुंजायमान हो गया वहीं श्रीठाकुर के भजन के बीच श्रद्धालु झूमते दिखे. इसके पूर्व जन्मोत्सव का प्रारंभ ऊषा कीर्तन और प्रभात फेरी से किया गया. इसके उपरान्त नवीगंज स्थित श्री मंदिर में विनती प्रार्थना की गई. उत्सव स्थल पर नारी शक्ति की अभूतपूर्व उपस्थिति रही तो वहीं श्रीठाकुर के अनुयायियों की भीड़ अपने इष्ट का आशीर्वाद पाने को लालायित दिखी.

मातृ सम्मेलन मे सावित्री मां ने अपनी ओजस्वी उदबोधन से महिलाओं को नई सीख दी तो वहीं सीमा मां ने एक सुंदर सा भजन गाकर मन मोह लिया. सम्मेलन को आशा मां, पुष्पा मां, सरिता मां, मीरा मां आदि ने संबोधित किया. इसके पूर्व धर्म सभा एवं भजन कीर्तन के कार्यक्रम किए गए. कटिहार से पधारे सर्वश्री प्रदीप कुमार, सिवान से के. सी. श्रीवास्तव दा, कैमूर से चितरंजन दा उर्फ फौजी, हाजीपुर से आए गीता दा, जनार्दन दा व अन्य गुरुभाई तथा श्री राम गिरी दा आदि ने श्रीठाकुर से जुड़े अपने अनुभव साझा किए.

बलिया के प्रदीप कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामजी प्रसाद गुप्ता, गांधी यादव, मदन भारती, जटाधारी पंडित, डॉ रामजीवन प्रसाद आदि ने अपने भजन एवं कीर्तन से पूरा वातावरण उत्सवपूर्ण और भक्तिमय बना दिया.  संचालन एस पी आर डॉ विनय प्रसाद ने किया. जन्मोत्सव का समापन संध्या विनती प्रार्थना से किया गया. कार्यक्रम की सफलता में सत्यनारायण दा, मनोरंजन दा, हरेंद्र दा, रजनीश दा, आनन्द दा, शशि दा, ओमप्रकाश दा, शिवलाल दा, शंभू दा, आदि का योगदान सराहनीय रहा.

 

यह भी पढ़ें

भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत को कारीगरों के कौशल को बढ़ावा देना और सांस्कृतिक परंपराओं का जश्न मनाना इसका मुख्य उद्देश्य: डॉ अंजू सिंह

जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा में लोक समिति की बैठक संपन्न

विशुनपुरा कला में जन सुराज पार्टी की समीक्षा बैठक में चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन

केरल के पंचायत चुनाव में भाजपा जीता,कैसे?

मेसी के इवेंट में क्यों हुई अफरा-तफरी?

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राज कुमार गोयल देश के अगले मुख्य सूचना आयुक्त होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!