रेडिएंट इस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुआ लैंप लाइटिंग समारोह

रेडिएंट इस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुआ लैंप लाइटिंग समारोह

एसडीपीओ की मौजूदगी में छात्राओं को मिला नर्सिंग कैप

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):


रेडिएंट इस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नर्सिंग की छात्राओ के लिए लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण का आयोजन कर उन्हे नर्सिंग कैप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सारण एसडीपीओ नरेश पासवान, आरा के वरीय उपसमाहर्ता बलदेव चौधरी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सीमा सिंह, सचिव हरेन्द्र सिंह शामिल हुए। नर्सिंग छात्राओं के लिए नाइटिंगेल 2025-26 का शुभारंभ किया गया।

जिसमें नर्सिंग कोर्स एएनएम और जीएनएम कोर्स से जुड़ी छात्राओं को एसपीडीओ नरेश पासवान व संस्था के निदेशक रंजीत साडिल्य की मौजूदगी में संस्था की प्रचार्य ने नर्सिंग कैप प्रदान किया। एसडीपीओ नरेश पासवान ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि नर्सिग सीधे इंसानियत से जुड़ी सेवा है। पीड़‍ित मानवता की सेवा ही ईश्‍वर की सेवा है। कहा कि सभी छात्राओं को अपने कर्म और कर्तव्य के निर्वहन में ईमानदार होना चाहीए।

 

ऐसा होने से आपके प्रति लोगों का विश्वास और सम्मान बढ़ेगा। सीनियर एडीएम बलदेव चौधरी ने कहा कि सेवा भाव ही इस विधा का मुल उद्देश्य है। इस भावना को सभी छात्राओं को आत्मसात करना है और अपने क्षेत्र में आगे बढ़ना है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में संस्था के संचालन व शिक्षा को गुणवता के लिए संचालक टीम को बधाई दी। लैंप लाइटिंग, कैपिंग और ओथ समारोह में‌ रेडिएंट इस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज की सीनियर बैंच की 45 छात्राओं को नर्सिंग कैप प्रदान किया गया। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के निदेशक रंजीत शाडिल्य ने की छात्राओं ने अधिकारी और अतिथियों की मौजूदगी मे उनकी सेवा, कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलवाई ।

 

इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के निदेशक रंजीत शाडिल्य ने भी अपने विचार रखे। कहा की व्यक्ति का हुनर और उसका व्यवहार ही पहचान दिलाता है। सभी ट्रेनी को हुनरमंद और व्यवहार कुशल बनने के लिए प्रेरित किया। नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का भी परिचय दिया और अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया। नए सत्र की छात्राओ का कैपिंग एवम ओथ सेरोमनी की अध्यक्षता सस्था की प्रचार्य ने की। इस दौरान भेल्दी थानाध्यक्ष, भेल्दी थानाध्यक्ष के साथ छात्र छात्राओं के अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

अमनौर में असामाजिक तत्वों का तांडव, निजी विद्यालय में आगजनी कर बेंच जलाकर किया खाक, निदेशक को बनाया बंधक

जीरादेई में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ

एक के बाद एक तीन ट्रकों की आपस में जोरदार टक्कर, ट्रक चालक घायल

धूम धाम से मनाया गया श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 138 वाँ जन्म महोत्सव

भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत को कारीगरों के कौशल को बढ़ावा देना और सांस्कृतिक परंपराओं का जश्न मनाना इसका मुख्य उद्देश्य: डॉ अंजू सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!