रघुनाथपुर : निर्माणाधीन भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त मामले में एकदिवसीय धरना और प्रतिवाद मार्च
भारत रत्न की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा कर गिरफ्तार करने की मांग MGB ने प्रशासन से की
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में महागठबंधन के नेताओं ने 9 दिसंबर को रघुनाथपुर के कड़सर हाईस्कूल सह इंटरकालेज के मुख्य द्वार के ऊपर बन रहे डॉ• भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा के हाथ की उंगली तोड़कर शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी।जिसके खिलाफ आज एकदिवसीय धरना और प्रतिवाद मार्च माले के प्रखंड सचिव सत्येन्द्र राम के नेतृत्व में निकाला ।
प्रतिवाद मार्च में बाबा साहब का अपमान,नहीं सहेगा हिंदुस्तान.जबतक सूरज चांद रहेगा,बाबा साहब का नाम रहेगा.बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने वाले को गिरफ्तार करो.बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं,जिला प्रशासन जवाब दो।
प्रतिवाद मार्च में शामिल महागठबंधन के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जिला प्रशासन अगर दोषियों को नहीं करती है तो हमलोग इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे उस आंदोलन से विधि व्यवस्था बिगड़ने पर स्थानीय और जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा।
प्रतिवाद मार्च और एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में वक्ताओं की सूची में राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव,माले के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी जयनाथ यादव,जिप सदस्य मनोज बैठा,उमेश पासवान,कॉमरेड नथुन पटेल,प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि अंकुल यादव,नसीम खां,शारदा देवी,कुंती देवी,अनीता देवी,रोहित यादव,नरहन मुखिया फिरोज खां,राजेंद्र राम सहित अन्य का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
नितिन नबीन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने दी बधाई
श्री सफला एकादशी व्रत आज, जाने क्या है इस व्रत का फल
सिसवन की खबरें : आपसी विवाद में हुई मारपीट, युवक घायल
बिहार में फिर एक घूसखोर गिरफ्तार: चाय के दुकान पर 15 हजार घूस लेते होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा
यूपी की सियासत में ओबीसी दांव, भाजपा ने पंकज चौधरी को सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी


