मशरक की खबरें : अनियंत्रित टोटो पलटने से चालक समेत आधा दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के नवादा गांव में ई रिक्शा पलटने से चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। घायल यूपी के कानपुर निवासी मेवा लाल का 54 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार हैं। घायल ने बताया कि वह जलालपुर में मित्र से मिलने आए थे उसी में मशरक से टोटो पकड़ चलें कि टोटो अनियंत्रित होकर नवादा मोड़ पर पलट गया। जिसमें दबकर वे घायल हो गए। वहीं अन्य सवार मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक उपचार कर घर जाने दिया।
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टेक होम राशन वितरण का बीडीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के चांद कुदरिया पंचायत के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि प्रकाश और सेमरी पंचायत के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बीडीओ पंकज कुमार के द्वारा टेक होम राशन वितरण का निरीक्षण किया गया।
बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लाभुकों के बीच टेक होम राशन वितरण में जिले से मिले निर्देश के आलोक में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रत्येक माह लाभुकों को शत प्रतिशत वितरण करने और आंगनवाड़ी केन्द्र को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे मे तीन व्यक्ति गिरफ्तार
सारण के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन को विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित
नितिन नबीन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने दी बधाई


