रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ छात्र संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

आज डी ए वी स्नातकोत्तर महाविधालय,सिवान के छात्र – छात्राओं ने महाविधालय के प्राचार्य कक्ष के बाहर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक और कुलपति महोदय के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और अपनी अंक पत्र में हुई गड़बड़ी और अनियमिताओं का मुद्दा उठाया गया , छात्र नेत्री चांदनी सिंह और रिंकू कुमारी आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ता के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से रुपयों की मांग की गईं ।
वही छात्र नेता विशाल सिंह ‘ राजपूत’ ने आरोप लगाया कि विश्वविधालय और महाविधालय में जातिवाद और भ्रष्टाचार चरम पर है उनका कहना था कि कुलपति की कार्यशैली के कारण गरीब एवं साधनहीन छात्र -छात्राओं के उच्य शिक्षा अभिशाप बनती जा रही है ।
छात्रों ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ आंदोलन आज से शुरू
छात्रों ने कुल 14 प्रमुख मांगे रखी है जिसमें प्रमुख रूप से दो सत्रों (2023-27 और 2024-28) के द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट सुधार ,लंबित अंकपत्र उपलब्ध कराना , आंतरिक मूल्यांकन में गड़बड़ी की जांच, हिंदी विषय में सामूहिक फेल की जांच, कॉपी रि चेकिंग व्यवस्था लागू करने ,स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षकों की नियुक्ति और गोपालगंज -सिवान में पीजी की पढ़ाई शुरू और रिक्त स्थान में छात्रों की नामांकन करना शामिल है ।
इस मौके पर इमरान खान,नीतीश कुमार ,विकाश कुमार ,मन्नू पाण्डेय,निशु बर्नवाल ,अमृत, सदफ प्रवीण,उजमा खातून,खुशी, अनीता ,ऋतु,दीपा,ज्योति,प्रीति,मारिया , महिन, सगुफ्ता ,आदिति सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल थे।
यह भी पढ़े
अपहर में क्रिकेट व फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, अमनौर और मंझोपुर की जीत
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे मे तीन व्यक्ति गिरफ्तार
सारण के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन को विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित
नितिन नबीन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने दी बधाई


