छपरा वुडबाईन स्कूल के 9 विद्यार्थियों का सिमुलतला विद्यालय में हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्री -प्रवेश परीक्षा (कक्षा–6) के घोषित परिणाम में छपरा शहर के वुडबाईन स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस वर्ष जिले से चयनित विद्यार्थियों में सर्वाधिक संख्या वुडबाईन स्कूल के छात्रों की ही रही जिनमें अर्पित राज (9160023), आदित्य कुमार (9160232), अंकित कुमार(9260282), रीचा कुमारी(9160008), मोनिका भारती (9160021), सृष्टि कुमारी(9160039), सृष्टि कुमारी(9160070), अनन्या कुमारी(9160237), और पलक निगम(9160242) शामिल हैं ।
विद्यालय परिवार का मानना है कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और अनुशासित अध्ययन के बल पर यह सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष भी वुडबाईन स्कूल के छात्रों ने इसी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की श्रृंखला कायम रखी थी।
विद्यालय प्रबंध निदेशक विनीत कुमार का कहना है कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन तथा विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण का प्रतिफल है। इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे छपरा जिले का नाम रोशन हुआ है।
विद्यालय के निदेशक हरेंद्र कुमार रॉय ने कहा की “यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है। वुडबाईन स्कूल का लक्ष्य केवल परीक्षा में सफलता ही नहीं, बल्कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। भविष्य में भी हम इसी समर्पण के साथ विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।”
अंत में विद्यालय के प्राचार्य डी.के. सर ने सभी सफल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आप सभी की सफलता हम शिक्षकों को नई ऊर्जा प्रदान करती है और हमें अपने कर्तव्य के प्रति सदैव सजग एवं प्रतिबद्ध रहने का एहसास कराती है।”
अभिभावकों के प्रेम और सुझावों को ध्यान में रखते हुए, हम अपने विद्यार्थियों की सुविधा को और बेहतर बनाने जा रहे हैं। इसी वर्ष शहर के बीच भगवान बाजार में हमारी नई शाखा का उद्घाटन होने जा रहा है। विद्यालय परिवार वहां भी अपनी उत्कृष्ट शिक्षा, अनुशासन और शानदार परिणामों की परंपरा बनाए रखेगा।
यह भी पढ़े
टीएलएम मेला : शिक्षकों ने खेल-खेल में पढ़ाने की विधियों का किया प्रदर्शन
सिधवलिया की खबरें : ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय नौ माह से नहीं मिला, परिवार भूखमरी के शिकार
बीएलओ की बैठक में बीडीओ ने मतदाता सूची में सुधार के लिए दिए दिशा-निर्देश
रघुनाथपुर : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बाबू अजीत सिंह का हुआ निधन,शोक की लहर
छुट्टी पर घर आ रहे बिहार पुलिस के जवान को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दम तोड़ा
एसएसपी सारण ने पहलेजा थाना जेपी सेतु चेक पोस्ट का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण
बिहार में निगरानी ब्यूरो की आक्रामक कार्रवाई, 2025 में 113 ट्रैप केस; 100 से अधिक रिश्वतखोर गिरफ्तार
निगरानी ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरौंदा बीआरसी परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन


