छपरा मुफस्सिल ने लूट की घटना का सफल 12 घंटे के भीतर किया उभेदन, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गई समान बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के छपरा मुफस्सिल थाना को रविवार को लूट के संबंध में एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमे पीड़ित द्वारा अंकित किया गया था कि दो अपराधकर्मियों द्वारा चाकू का भय दिखाकर इनके साथ लूट की घटना कारित की गई थी। जिस संदर्भ में उक्त लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड सं0-657/25, दिनांक-21.12.25, धारा-309(4) दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना के त्वरित उभेदन हेतु मुफस्सिल थानाध्यक्ष द्वारा थानास्तर से एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को घटना कारित करने में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं लूटी गयी मोबाईल को को भी बरामद कर लिया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. बलवंत सिंह, पिता-प्रभुनाथ सिंह, सा० दहियावों टोला, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।
2. मनीष कुमार सिंह, पिता-त्रिभुवन सिंह, साकिन-साढ़ा ढाला नेवाजी टोला, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्त बलबंत सिंह का अब तक का अपराधिक इतिहास
1. नगर थाना कांड सं0-431/21, दिनांक-09.08.21, धारा-147/148/149/323/504/506/379 भा०द०वि० 3(i) (r) sc/st act
2. मुफस्सिल थाना कांड सं0-50/20, दिनांक-02.02.20, धारा-399/402/452 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट
3. भगवानबाजार थाना कांड सं0-56/09, दिनांक-15.03.09, धारा-394 भा०द०वि०
4. भगवान बाजार थाना कांड सं0-179/09
(अन्य अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।)
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी :-
1. मोटरसाईकिल-01, 2. मोबाईल-01, 3. चाकू-01
➤ छापामारी दल में शामिल सदस्य :-
थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
यह भी पढ़े
झंझारपुर पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण की साजिश की नाकाम , एकतरफा प्यार का मामला
नालंदा के रहुई पुलिस ने दो तस्करों से 76.5 किलो गांजा जब्त किया
गोपालगंज में 11 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
दरियापुर पुलिस ने छापामारी कर 27.20 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
अरावली के निर्णय पर बवाल क्यों मचा है?


