सिधवलिया की खबरें : 80 लीटर देसी शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें : 80 लीटर देसी शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा बाजार गांव में रविवार की रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी शराब बनाने वाली अवैध भट्टी को ध्वस्त किया। छापेमारी के दौरान शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया गया, वहीं मौके से 80 लीटर देसी शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष सोमदेव झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिशुनपुरा बाजार गांव में छापेमारी की। वहां अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस ने भट्टी को नष्ट कर दिया और तैयार शराब के साथ कच्चा माल भी जब्त किया।

गिरफ्तार आरोपियों में बिशुनपुरा गांव की रुक्मिणा देवी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में दो मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे आरोपी चंदन कुमार पर वर्ष 2019 से 2025 तक कई आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है। दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

शराब के नशे में दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद थाने की पुलिस ने बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी बाजार पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी और शराब के नशे मे दूसरे आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने बैकुंठपुर थाने के जगदीशपुर गांव के मंजीत कुमार को 180 मिलिलीटर अंग्रेजी शराब के साथ तथा सारण जिले के मशरख थाने के हरपुर जान गांव के विनय कुमार को शराब के नशे मे गिरफ्तार किया l टीम ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l

 

आवास सर्वे के सत्‍यापन हेतु दल गठित

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के कुल 13 पंचायतों मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सह सर्वेक्षण 2024 मे सर्वेक्षित परिवारों के सत्यापन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजय कुमार ने एक दल का गठन किया है l गठित दल मे प्रत्येक पंचायत मे एक. एक पर्यवेक्षक और दो दो सहायक शामिल हैँ l प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजय कुमार ने बताया कि आवास सह सर्वेक्षण 2024 के तहत कुल 10,855 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है l जिसे सत्यापन हेतु प्रत्येक पंचायत मे एक पर्यवेक्षक एवं दो सहायक के रूप मे प्रखंडकर्मियों को रखा गया है l उन्होंने बताया कि इस प्रखंड मे कुल 13 पंचायतों मे प्रत्येक पर्यवेक्षक सहित 39 प्रखंडकर्मियों का एक दल बनाकर पुनः उक्त सर्वेक्षित परिवारों का सत्यापन निर्धारित समय के अंदर करा लिया जाएगा l

 

यह भी पढ़े

लखनऊ में ब्लैक वॉटर : राजधानी की जीवन रेखा गोमती नदी खतरे में- तिरंगा महाराज

बिहार विधान सभा  के अध्‍यक्ष ने  बलहा गांव में आदम कद प्रतिमा का  किया अनावरण  

मशरक, इसुआपुर,उसरी और पानापुर में बंद रहेंगी विधुत आपूर्ति

छपरा मुफस्सिल ने  लूट की घटना का सफल 12 घंटे के भीतर  किया उभेदन,  02 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गई समान बरामद

सिसवन की खबरें : चैनपुर पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया

कोंच में अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, आभूषण बरामद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!