हत्याकांड में 03 अभियुक्तों को आजीवन कारावास एवं 25-25 हजार रूपये लगा अर्थदण्ड
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिलान्तर्गत त्वरित विचारण चलाकर हत्या के 01 कांड में 03 अभियुक्तों को आजीवन कारावास एवं 25-25 हजार रूपये अर्थदण्ड की दिलायी गयी सजा
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में वर्ष 2025 में सारण जिला के अन्तर्गत अपराध के गंभीर शीर्ष के कांडों को चिन्हित कर माननीय न्यायालय में तत्परता से विचारण चलाया जा रहा है। जिसमें साक्षियों का ससमय साक्ष्य पूर्ण करायी जा रही है।
इसी क्रम में :-
आज दिनांक-22.12.25 को श्री राघवेन्द्र विक्रम सिंह परमार, माननीय न्यायालय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-04, सारण छपरा द्वारा सोनपुर थाना कांड सं0-235/21, दिनांक-03.05.2021, धारा-302/120 (बी)/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट (सत्रवाद संख्या-606/22) के 03 अभियुक्तों को दोषी पाते हुए धारा-302 भा०द०वि० में आजीवन कारावास एवं 25-25 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा एवं अभियुक्त द्वारा अर्थदण्ड की राशि जमा नही करने पर 06 माह अतिरिक्त कारावास की सजा दी गयी। साथ ही 27 आर्म्स एक्ट में 02-02 वर्ष कारावास की सजा दी गयी।
उक्त कांड में अनुसंधानकर्ता द्वारा गुणवर्त्तापूर्ण अनुसन्धान पुर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष विचारण के लिए रखा गया। उक्त मामला में अभियोजन के तरफ से डॉक्टर एवं अनुसंधानकर्ता सहित कुल 09 साक्षियों को माननीय न्यायालय में गवाही करवायी गयी। इस मामला में लोक अभियोजक श्री सर्वजीत ओझा एवं अधिवक्ता श्री समीर कुमार मिश्रा के द्वारा अभियोजन के तरफ से पक्ष रखा गया।
> सजायाफ्ता अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. सुनिल राय, पिता-बच्चू राय, साकिन-परमानंदपुर पोखरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
2. सुमन राय, पिता-बच्चू राय, साकिन-परमानंदपुर पोखरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
3. भुषण राय उर्फ शशि कुमार यादव उर्फ छोटू, पिता-अशोक राय, साकिन-परमानंदपुर पोखरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
गंभीर कांडो के मामलों में सारण पुलिस आगे भी लक्ष्य निर्धारित कर माननीय न्यायालय में त्वरित विचारण कराते हुए अभियुक्तो को सजा दिलाने हेतु प्रयासरत है।
यह भी पढ़े
मनेर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ रोहित उर्फ एडी गिरफ्तार, कई मामले दर्ज
समस्तीपुर में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बिहार: पुलिस बनकर कारोबारी को अगवा करने पहुंचे बदमाश,थाने का कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड
सिसवन की खबरें : ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर आयोजित
सीवान : 40 हजार घुस लेते सिसवन के दरोगा को निगरानी ने चाय के दुकान से पकड़ा
सीवान में मालवीय जयंती को लेकर आयोजन समिति की बैठक
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में सारण के दो दर्जन कलाकार शामिल होंगे
समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई
सोलंकी बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल जागरूकता रैली के साथ हुआ आगाज़


