सीवान में एसआई को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, निगरानी टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना में तैनात एसआई कन्हैया सिंह को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, एसआई कन्हैया सिंह किसी मामले में राहत दिलाने के एवज में पीड़ित पक्ष से 40,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
बताया गया कि पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए निगरानी टीम ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई और जाल बिछाकर एसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, निगरानी विभाग को जैसे ही शिकायत मिली, टीम ने प्लानिंग के तहत पीड़ित को रुपये के साथ एसआई के पास भेजा।
निगरानी डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि जैसे ही एसआई ने रिश्वत के 40,000 रुपये लिए, निगरानी टीम ने मौके पर ही दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसआई को अपनी कस्टडी में लेते हुए पटना मुख्यालय ले जाया गया, जहां अब उनसे पूछताछ और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।
यह भी पढ़े
सीवान : 40 हजार घुस लेते सिसवन के दरोगा को निगरानी ने चाय के दुकान से पकड़ा
सीवान में मालवीय जयंती को लेकर आयोजन समिति की बैठक
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 में सारण के दो दर्जन कलाकार शामिल होंगे
समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई
सोलंकी बीएड कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल जागरूकता रैली के साथ हुआ आगाज़


