Raghunathpur: दुर्लभ जी और मधुकर जी के पुस्तकों का हुआ विमोचन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत प्रभा प्रकाश डिग्री काॅलेज पंजवार में 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक चलने वाले कर्मयोगी महोत्सव 2025 के तीसरे दिन मंगलवार 21 दिसम्बर को हिंदी साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षक डॉ० मुकेश कुमार दुबे “दुर्लभ” (विद्या वाचस्पति) पुस्तक मुरझाए पुष्प (काव्य संग्रह) और गोपाल प्रसाद नारायण साही “मधुकर” जी के पुस्तक दौलत के पंजे का विमोचन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० अरुण कुमार (पूर्व सांसद जहानाबाद), विशिष्ट अतिथि डॉ० विरेंद्र नारायण यादव (विधान पार्षद), ज्ञानदेव मणी त्रिपाठी (आर्यभट्ट विश्वविद्यालय), डॉ० प्रणव पराग और क्षेत्र के प्रमुख शिक्षक व विद्वान् , अन्य गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्रीय ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
विदित हो कि क्षेत्र के मालवीय और गांधी कहे जाने वाले स्मृति शेष घनश्याम शुक्ला के चतुर्थ पुण्यतिथि पर कर्मयोगी महोत्सव में साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : डुमरिया पुल पर भीषण जाम लगने से वाहन चालक हुए परेशान
यूपी की प्रमुख खबरें : 25 लाख का कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद


