पटना में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना में निगरानी ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी ने राजस्व कर्मचारी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार निगरानी विभाग की टीम ने मसौढ़ी अंचल अंतर्गत नदौल पंचायत के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निगरानी टीम ने आरोपी को पटना लाकर विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया।
जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार इस मामले में जहानाबाद जिले के धनौती गांव निवासी रवीश कुमार ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी। रवीश का आरोप था कि उसकी जमीन के परिमार्जन (रिकॉर्ड सुधार) के लिए राजस्व कर्मचारी राजा कुमार लगातार एक लाख रुपये घूस की मांग कर रहा था।
शिकायत की जांच के बाद निगरानी विभाग के डीएसपी वसीम फिरोज के नेतृत्व में एक धावा दल गठित किया गया। एक लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार योजना के तहत मंगलवार को अंचल कार्यालय परिसर में ही राजा कुमार को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
निगरानी विभाग अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है। बता दें कि इन दिनों निगरानी लगातार कार्रवाई कर रही है। निगरानी लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के विरुद्ध पुलिस केंद्र सारण में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
डीएसपी साइबर द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों को साइबर अपराध एवं अवेयरनेस विषय पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण
कैमूर में 30 लाख की अवैध शराब जब्त, सराय गांव के ट्यूबवेल से 2990 लीटर बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड का एसपी ग्रामीण द्वारा किया गया निरीक्षण
सादगी और समर्पण के प्रतीक थे पंजवार के कर्मयोगी!
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम याेनी ने कहा समाज को सबसे पहले सुरक्षा चाहिए
मौलाना साहब के जीवन मूल्यों को नई पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व: एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव
सीवान शहर में दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बिहार में गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो
क्या सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 3 लाख रुपये तक पहुंचने वाला है?


