जीबी नगर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सिवान जिला के जी.बी. नगर थाना को दिनांक 23/12/25 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोहपुर निवासी प्रिंस कुमार सिंह अपने गांव में देशी कट्टा लेकर घूम रहा है एवं फायरिंग कर लोगों को डरा-धमका रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जी.बी. नगर थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम गोहपुर स्थित अभियुक्त के घर छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में अभियुक्त के घर से 01 देशी कट्टा, 02 गोली एवं 04 खोखा बरामद किया गया। इसी क्रम में पुनः सूचना मिली कि अभियुक्त मोटरसाइकिल से सिवान रेलवे स्टेशन पहुँचकर फरार होने की फिराक में है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा सिवान रेलवे स्टेशन पर छापामारी कर अभियुक्त प्रिंस कुमार सिंह को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में जी.बी. नगर थाना में अभियुक्त के विरूद्ध धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
प्रिंस कुमार सिंह, पिता नंद किशोर सिंह, साकिन गोहपुर, थाना-जी.बी. नगर, जिला-सिवान।
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी –
1. देशी कट्टा-01
2. गोली-02
3. खोखा-04
4. मोटरसाइकिल-01
> गिरफ्तार अभियुक्त का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास –
1. जी.बी. नगर थाना कांड सं0-126/25, दिनांक-31.03.25, धारा-25 (1-बी)/26 आर्म्स एक्ट ।
2. जी.बी. नगर थाना कांड सं0-127/25, दिनांक-31.03.25, धारा-333/74/75/76/352/351(2)/3(5) बी.एन.एस एवं 8/12/17 पॉक्सो एक्ट।
3. जी.बी. नगर थाना कांड सं0-591/25, दिनांक-23.12.25, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट।
यह भी पढ़े
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के विरुद्ध पुलिस केंद्र सारण में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
डीएसपी साइबर द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों को साइबर अपराध एवं अवेयरनेस विषय पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण
कैमूर में 30 लाख की अवैध शराब जब्त, सराय गांव के ट्यूबवेल से 2990 लीटर बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस केंद्र, सारण में आयोजित रैतिक परेड का एसपी ग्रामीण द्वारा किया गया निरीक्षण
सादगी और समर्पण के प्रतीक थे पंजवार के कर्मयोगी!
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम याेनी ने कहा समाज को सबसे पहले सुरक्षा चाहिए
मौलाना साहब के जीवन मूल्यों को नई पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व: एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव
सीवान शहर में दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बिहार में गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो
क्या सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 3 लाख रुपये तक पहुंचने वाला है?


